Jhunjhunu: खेतड़ी अभिभाषक संघ के चुनाव हुए संपन्न, हवासिंह बबेरवाल ने तीसरी बार मारी बाजी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2002396

Jhunjhunu: खेतड़ी अभिभाषक संघ के चुनाव हुए संपन्न, हवासिंह बबेरवाल ने तीसरी बार मारी बाजी

Jhunhunu news: खेतड़ी अभिभाषक संघ के चुनाव हुए संपन्न. खेतड़ी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बने हवासिंह बबेरवाल. प्रतिद्वंदी महेंद्र सिंह निर्वाण को 23 मतों से पराजित किया.  कुल 132 मतों में से 126 मत पड़े.

हवासिंह बबेरवाल

Jhunhunu news: खेतड़ी अभिभाषक संघ के चुनाव हुए संपन्न. खेतड़ी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बने हवासिंह बबेरवाल. प्रतिद्वंदी महेंद्र सिंह निर्वाण को 23 मतों से पराजित किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी उदयभान गुर्जर ने दी जानकारी .

23 मतों से दी मात
खेतड़ी न्यायालय परिसर में अभिभाषक संघ खेतड़ी के चुनाव हुए. जिसमें हवासिंह बबेरवाल ने अपने प्रतिद्वंदी महेंद्र सिंह निर्वाण को 23 मतों से पराजित कर विजय हासिल की. मुख्य निर्वाचन अधिकारी उदयभान गुर्जर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान किया गया. कुल 132 मतों में से 126 मत पड़े.

तीन उम्मीदवार मैदान में 
 अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे. जिनमें हवासिंह बबेरवाल, महेंद्र सिंह निर्वाण, मोहम्मद फारूक शामिल थे. जिसमें हवासिंह ने अपने प्रतिद्वंदी महेंद्र सिंह निर्वाण को 23 मतों से पराजित कर विजय हासिल की. हवासिंह बबेरवाल को 70 प्राप्त हुए. वहीं महेंद्र सिंह निर्वाण को 47 मत मिले. 

यह भी पढ़ें:कल बताया जाएगा राजस्थान के सीएम का नाम, विधायक दल के साथ सीपी जोशी प्रेसवार्ता

अध्यक्ष पद चुनाव बस 
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपाध्यक्ष पूनम गौड़, महासचिव संदीप कुमार जोरासिया, संयुक्त सचिव देवनारायण गुर्जर, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर बबेरवाल, पुस्तकालय सचिव मनोज कुमार सैनी को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है .

हवासिंह बबेरवाल अध्यक्ष 
झुंझुनूं  के खेतड़ी में अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न हो गए है. इसमें हवासिंह बबेरवाल ने बाजी मारी है. हवासिंह बबेरवाल ने 23 मतों से जीत हासिल किया है. पिछले चुनाव में खेतड़ी से हवासिंह बबेरवाल अध्यक्ष बने थे. इस बार भी हवासिंह बबेरवाल  ने ही बाजी मारी है. 

यह भी पढ़ें: झुंझुनूं बार एसोसिएशन के चुनाव हुए संपन्न, दीपेंद्र सिंह ने 62 वोटों से मारी बाजी

यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के नाम में हो रही देरी पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान, दिल्ली रवाना होने से पहले कहा ये

 

 

Trending news