जनसंख्या स्थिरीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सरपंचों और चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. जिले की 15 संस्थाओं में बेहतरीन कार्य करते हुए 11 लाख रुपये का पुरस्कार जीते हैं.
Trending Photos
Jhunjhunu: झुंझुनूं में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को सूचना सभागार में एसीईओ रामनिवास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमें वर्ष 2021-22 में परिवार कल्याण और जनसंख्या स्थिरीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सरपंचों और चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. जिले की 15 संस्थाओं में बेहतरीन कार्य करते हुए 11 लाख रुपये का पुरस्कार जीते हैं.
ब्लॉक चिड़ावा प्रदेश में सेकंड टॉपर रही जिसको 4 लाख रुपये का पुरस्कार मिला. शेष 14 संस्थाओं को जिला स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया गया. इसमें गोखरी की सरपंच ललिता खीचड़ भी सम्मानित होने वालों में शामिल हैं. इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जागिड़ सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
Reporter-Sandeep Kedia
यह भी पढ़ें- अजमेर: जेल में बंद कैदियों को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर, जानिए कैसे...
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें