झालावाड़: पूछताछ के नाम पर निर्दोष से मारपीट और पैसा वसूली का पुलिस पर आरोप लगा है. वहीं पीड़ित परिजनों ने इसको लेकर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही जल्द ही उचित कार्रवाई की मांग रखी गई है.
Trending Photos
Jhalawar: झालावाड़ जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के चोरबरडी गांव के ग्रामीणों ने उन्हेल पुलिस पर मारपीट करने सहित फर्जी मामले में फंसाकर रुपए वसूलने के गंभीर आरोप लगाए है. मामले में पीड़ित युवक के परिजनों द्वारा गंगधार डीएसपी कार्यालय में उपस्थित होकर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच की मांग की गई.
चोरबरड़ी निवासी हीरालाल ने बताया कि उनके परिजन कुलदीप वर्मा को एमपी के जीरापुर थाना पुलिस व उन्हेल पुलिस 9 जून को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई थी. जहां रात्रि में एमपी पुलिस तो पूछताछ करके चली गई, लेकिन उन्हेल थाना पुलिस के जवान ने उन्हेल थाना अधिकारी के सामने उसके साथ रात को 2 बजे तक मारपीट की.
युवक के साथ अमानवीय बर्बरता
पुलिस द्वारा की गई मारपीट के कारण युवक के शरीर पर चोटों के निशान है. यहां तक कि पुलिस द्वारा की गई अत्यधिक बर्बरता की वजह से युवक की श्रवण शक्ति भी प्रभावित हो गई. परिजनों का आरोप है, कि उन्हेल पुलिस द्वारा युवक के साथ अमानवीय बर्बरता की गई है.
एसपी से शिकायत की भी चेतावनी
परिजनों ने इस मामले में डीएसपी गंगधार कार्यालय पहुंच कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही आरोपी पुलिस कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाने पर एसपी से शिकायत की भी चेतावनी दी गई है.
उधर मामले में उन्हेल एसएचओ महेंद्र यादव ने बताया कि कुलदीप वर्मा के भाई के ऊपर एमपी के जीरापुर थाने में लड़की को भगाने का मामला दर्ज है. इसी मामले में पूछताछ के लिए कुलदीप को थाने लाए थे. उक्त व्यक्ति को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. इसके साथ किसी भी प्रकार की मारपीट और और पैसे की लेनदेन का आरोप निराधार है.
ये भी पढ़ें- RBI RECRUITMENT 2023: आरबीआई में आई बंपर भर्ती, सैलरी देख आपका भी मन हो जाएगा खुश, 15 जुलाई को होंगे एग्जाम
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: राजस्थान में चक्रवात बिपरजॉय का असर, इन 6 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
यह भी पढ़ेंः Accident News: जोधपुर जैसलमेर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, क्रेटा व टैंकर की टक्कर से चार लोगों की मौत