झालावाड़: सेटेलाइट अस्पताल भवन के भीतर इंदिरा रसोई संचालन का विरोध,जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1755103

झालावाड़: सेटेलाइट अस्पताल भवन के भीतर इंदिरा रसोई संचालन का विरोध,जानिए पूरा मामला

झालावाड़ जिले के झालरापाटन स्थित सैटेलाइट अस्पताल भवन के भीतर दूसरी मंजिल पर आज से इंदिरा रसोई का संचालन शुरू किया गया.

झालावाड़: सेटेलाइट अस्पताल भवन के भीतर इंदिरा रसोई संचालन का विरोध,जानिए पूरा मामला

Jhalawar: झालावाड़ जिले के झालरापाटन स्थित सैटेलाइट अस्पताल भवन के भीतर दूसरी मंजिल पर आज से इंदिरा रसोई का संचालन शुरू किया गया. लेकिन इधर रसोई की शुरुआत के साथ ही इसको विरोध का सामना करना पड़ा. 

भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित

अस्पताल परिसर के भीतर रसोई संचालन की सूचना मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और सेटेलाइट अस्पताल पहुंचकर अस्पताल प्रशासन व सीएमएचओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही इंदिरा रसोई को अस्पताल परिसर के बाहर संचालित करने की मांग करते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. 

भाजपा नेता मुकेश चेलावत ने बताया कि झालरापाटन के सेटेलाइट अस्पताल का निर्माण भाजपा सरकार के दौरान वसुंधरा राजे द्वारा मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए करवाया गया था. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि यह अस्पताल मरीजों के इलाज में ही उपयोग में आए, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने अपने लाभ के लिए रसोई का संचालन अस्पताल परिसर के भीतर ही शुरू कर दिया.

जिसके कारण अस्पताल परिसर में गंदगी तथा संक्रमण फैल जाएगा, तो वही इंदिरा रसोई की खाद्य सामग्रियों के कारण अस्पताल में चूहे पनपने का भी डर रहेगा, जिसके कारण आने वाले समय में मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में उनकी मांग है कि इंदिरा रसोई का संचालन अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग के बाहर किया जाए.

 प्रदेश सरकार की योजनाओं में बाधा-इम्तियाज अली

मामला बढ़ता देख झालरापाटन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज अली भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुंच गए और भाजपा के प्रदर्शन को मनमानी बताते हुए, इसे प्रदेश सरकार की योजनाओं में बाधा बताया. इम्तियाज अली ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबजन को 8 रुपए में पेटभर भोजन उपलब्ध कराने हेतु इंदिरा रसोई का संचालन किया जा रहा है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता इसका विरोध कर प्रदेश सरकार की योजनाओं में ही बाधा डाल रहे हैं.

भाजपा कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के कारण न केवल अस्पताल के मरीजों को परेशानी हो रही है, बल्कि अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ कर्मियों का कार्य भी प्रभावित हो रहा है. उधर सूचना मिलने के बाद झालरापाटन थाना प्रभारी चंद्रज्योति शर्मा भी मौके पर पहुंची और भाजपा कार्यकर्ताओं की समझाइश की. बाद में जिला कलेक्टर से वार्ता के बाद अस्पताल प्रभारी द्वारा फिलहाल रसोई की तालाबंदी कर दी गई है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को जिला कलेक्टर से मुलाकात के लिए बुलाया गया है. 

ये भी पढ़ें-  एक ही दिन छूट जाएगी शराब पीने की आदत! इन आसान टिप्स को करें फॉलो

ये भी पढ़ें-  मेथी, अजवाइन और काला जीरा खाने से बॉडी को मिलेंगे हजारों फायदे

ये भी पढ़ें- मुंबई दिल्ली एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर, एक पल की झपकी पड़ गई भारी, 5 लोग ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

 

Trending news