छबड़ा जेल के तत्कालीन जेलर और दलाल को झालावाड़ एसीबी ने किया गिरफ्तार, 2 साल पुराना है मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1219835

छबड़ा जेल के तत्कालीन जेलर और दलाल को झालावाड़ एसीबी ने किया गिरफ्तार, 2 साल पुराना है मामला

झालावाड़ एसीबी टीम ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए बारां जिले के छबड़ा जेल के तत्कालीन जेलर पृथ्वीराज सिंह हाडा और उसके दलाल नरेश साहू को रिश्वत के 2 वर्ष पुराने प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया गया. 

छबड़ा जेल के तत्कालीन जेलर और दलाल को झालावाड़ एसीबी ने किया गिरफ्तार, 2 साल पुराना है मामला

Jhalawar: झालावाड़ एसीबी टीम ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए बारां जिले के छबड़ा जेल के तत्कालीन जेलर पृथ्वीराज सिंह हाडा और उसके दलाल नरेश साहू को रिश्वत के 2 वर्ष पुराने प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया गया. बंदी से मिलने और मारपीट नहीं करने की एवज में मांगी गई 5 हजार रुपए रिश्वत का 2 वर्ष पुराना ये मामला है. गिरफ्तार अभियुक्तों को देर शाम तक एसीबी कोर्ट कोटा में पेश किया जाएगा.

मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी के एएसपी भवानीशंकर मीणा ने बताया कि 8 जून 2020 में एक परिवादी मोहित कालरा ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि छबड़ा जेल में बंद उसके मित्र दिनेश धाकड़ से मिलने की एवज में छबड़ा जेल के तत्कालीन जेलर पृथ्वीराज सिंह हाड़ा द्वारा 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. कॉल डिटेल के आधार पर एसीबी ने मामले का सत्यापन किया था, लेकिन आरोपी जेलर को भनक लगने के बाद उसने रिश्वत राशि नहीं ली थी.

यही प्रकरण विचाराधीन चल रहा था, जिसकी जांच झालावाड़ एसीबी टीम द्वारा की जा रही थी. आज कॉल डिटेल्स और जांच पूरी होने के बाद झालावाड़ एसीबी टीम ने सीकर एसीबी टीम के साथ मिलकर तत्कालीन छबड़ा जेल के जेलर तथा हाल-फिलहाल नीमकाथाना जेल में तैनात जेलर पृथ्वीराज सिंह को डीटेन किया और झालावाड़ एसीबी कार्यालय में पूछताछ के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में ले लिया, तो वहीं, छबड़ा निवासी नरेश साहू को जेलर का दलाल होना पाए जाने पर आज छबड़ा से उसे भी गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों को झालावाड़ एसीबी टीम द्वारा एसीबी कोर्ट कोटा में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई होगी.

Reporter: Mahesh Parihar

 

ये भी पढ़ें : Weather Today : इन 8 जिलों में होगी बारिश, 40-50 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं, कई जगह गिर सकती है बिजली, मौसम विभाग का अलर्ट

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news