सांचोर में महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की दी गई ट्रेनिंग, बढ़चढ़ के लिया भाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1262489

सांचोर में महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की दी गई ट्रेनिंग, बढ़चढ़ के लिया भाग

ट्रेनिंग में महिला कांस्टेबल पालू ने छात्राओं को हाथ से पंच मारना, पैरों से हमला करना, गर्दन मरोड़ कर नीचे पटकने सहित कठिन परिस्थितियों में डटकर सामना करने सहित कई तरह की ट्रेनिंग दी गई.

सांचोर में महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की दी गई ट्रेनिंग, बढ़चढ़ के लिया भाग

Sanchore: जालोर जिले में पुलिस अधिकक्ष हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देश पर महिलाओं और बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए जा रहे हैं. ऐसे में जिले के सांचोर क्षेत्र के सांकड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे 7 दिवसीय कैंप में महिला आत्मरक्षा सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी गई. प्रशिक्षण में महिला कांस्टेबल पालू द्वारा विद्यालय सांकड़ में करीब 500 बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया और आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए. 

इसमें बालिकाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. इस मौके पर प्रधानाचार्य जगदीश कुमार ने कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास पैदा करना है, ताकि वह आने वाले खतरों से स्वयं की रक्षा कर सकें. 

उन्होंने कहा कि व्यक्ति स्वयं की सम्पत्ति की रक्षा किसी भी चोरी, डकैती, शरारत और आपराधिक अधिकार के खिलाफ कर सकता है. ऐसा वह व्यक्ति किसी दूसरे की जान बचाने के लिए भी कर सकता है, लेकिन संपत्ति बचाने के लिए नहीं. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है, तो वह आत्म रक्षा में आता है.

कई तरह की दी ट्रेनिंग 
ट्रेनिंग में महिला कांस्टेबल पालू ने छात्राओं को हाथ से पंच मारना, पैरों से हमला करना, गर्दन मरोड़ कर नीचे पटकने सहित कठिन परिस्थितियों में डटकर सामना करने सहित कई तरह की ट्रेनिंग दी गई.

एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि राजस्थान पुलिस का उद्देश्य है कि राजस्थान के शहर सहित ग्रामीण इलाकों की महिला को भी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर आत्म सम्मान के लिए प्रेरित कर तैयार किया जा रहा है. राजस्थान के गांवों की महिलाएं और बालिकाएं भी झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की तरह विभिन्न परिस्थितियों में दुश्मनों से लड़कर अपने मान-सम्मान की रक्षा कर सकेगी.

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर व्याख्याता मोहनलाल पंवार, सुरेश गोदारा, वरिष्ठ शिक्षक पी.सी. डारा, भागीरथ खीचड़, केसाराम पुनिया,पुनाराम खिलेरी, पपुराम, धुरेंद कुमार जवाराराम मेघवाल, दिनेश खीचड़, मोहनराम गोदारा सहित कई विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

Reporter- Dungar Singh

ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: कन्या राशिवाले इस चीज को लेकर रहें सावधान, आज के राशिफल से जानें कैसे रहेगा सावन का पहला सोमवार

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news