Trending Photos
जालौर: चामुंडा माता मंदिर परिसर में बन रही दीवार को तोड़ने के विरोध में सुन्देलाव तालाब स्थित हनुमान मंदिर के महंत पवनपुरी महाराज के साथ शहरवासियों ने नगर परिषद का घेराव किया. इसके बाद सभी लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल को ज्ञापन सौपा.इसके साथ ही नगर परिषद सभापति गोविंद टांक और आयुक्त माथुर के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया.
ज्ञापन में बताया कि परिषद ने बिना किसी पूर्व सूचना के मंदिर के बाहर की दीवार को तोड़ा.जो कि चामुंडा माता मंदिर परिसर की ज़मीन है.जहाँ क़रीब 50 वर्ष से भी ज्यादा समय से नवरात्री में गरबे का आयोजन किया जाता है.जिस पर चारदीवारी का निर्माण हो रहा था.लेकिन नगर परिषद ने अवैध बताकर दीवार तोड़ दी.वही उनकी मांग है कि जिस अधिकारी ने निर्माण कार्य को ध्वस्त करने का आदेश दिया था उसे तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाए.साथ ही नगर परिषद दोबारा निर्माण करे.
पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह बगेड़िया ने कहा की यह जमीन बरसो पुरानी है और चामुंडा माता के मंदिर की जमीन है.ओर कहां की अगर प्रशासन और नगर परिषद कार्यवाही जारी रखता है तो जल्द बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा.जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन और नगर परिषद की होगी. वह इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले को शांत करवाया.इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल भी मौजूद रहे.वही तहसीलदार पारसमल राठौड़ ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया.
इस दौरान सुन्देलाव तालाब स्थित हनुमान मंदिर के महंत पवनपुरी महाराज, मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जालम सिंह नरावत, व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष शंकर सिंह बगेड़िया, कन्हैया लाल माली, परमवीर सिंह ,बंसीलाल सोनी, संजय बोराणा सहित कई शहरवासी मौजूद रहे.
Reporter- Dungar Singh