18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1363309

18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश

नई दिल्ली और राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में रोहट (पाली) में 4 से 10 जनवरी, 2023 तक आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर निशांत जैन ने आयोजित रिव्यू बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

 

18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश

Jalore: भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली और राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में रोहट (पाली) में 4 से 10 जनवरी, 2023 तक आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर निशांत जैन ने आयोजित रिव्यू बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें:  पड़ोसी का बहू से हो रहा था झगड़ा, बीच में बोलने पर पति और ससुर को कुल्हाड़ी से पीटा

बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन ने राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी के लिए ग्रुप व स्थानीय संघ स्तर पर आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी कलेण्डर का विमोचन भी किया.राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार 200 स्काउट और 100 गाइड कुल 300 स्काउट गाइड जिले से सम्मिलित होंगे जिनकी तैयारी ग्रुप और स्थानीय संघ स्तर पर जिला मुख्यालय के निर्देशानुसार करवाई जायेगी. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मुख्य आयुक्त टी.आर.मीना एवं स्काउट के सी.ओ. एम.आर.वर्मा ने 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया और इस जम्बूरी में राष्ट्रीय स्तर से 33000 स्काउट गाइड एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर से 1500 स्काउट गाइड सम्मिलित होगें जिसकी तैयारियां रोहट पाली में चल रही है.

यह भी पढ़ें: हाईवे पर दलित युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजन बोले- हत्या हुई है, शव नहीं लेंगे

जिले से शामिल हो रहे स्काउट 

इस जम्बूरी में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ-स्टेट गेट स्काउट गाइड, व्यायाम प्रदर्शन, लोक नृत्य, कलर पार्टी, स्काउट गाइड कला का प्रदर्शन, मार्च पास्ट, बैण्ड प्रदर्शन, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, झांकी प्रदर्शन, प्रदर्शनी, फूड प्लाजा, राज्य का प्रदर्शन, मनोरंजनात्मक (मस्त मजा मण्डी), साहसिक गतिविधियाँ, सामुदायिक सेवा कार्य, राजस्थान दिवस, पतंग उडाना, योगा, प्रश्नोतरी क्वीज कार्यक्रम, ग्लोबल डवलपमेन्ट विलेज (सीख जिन्दगी के लिए) स्किल-ओ-रामा, केम्प क्राफ्ट, शिविर ज्वाल केम्प फायर इत्यादि आयोजित की जायेगी. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि. मुख्यालय चुन्नीलाल परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. मुख्यालय श्रीराम गोदारा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आनंद सिंह राठौड व स्थानीय संघ जालोर के सहायक सचिव कपिल मुदगल उपस्थित थे.

Reporter- Dungar Singh

यह भी पढ़ें: ई-मित्र संचालक ने अकेली लड़की को छेड़ा, नाखून चुभाए, रात को मैसेज कर बोला- आ रहा हूं

जेल गया तो पुरानी गैंग टूटी, छूटकर बाहर नई गैंग बनाई और पांच किलो चांदी चोरी कर ली

Trending news