जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने ई.आर. प्रोजेक्ट के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
Trending Photos
Bhinmal: जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने नर्मदा नहर आधारित ई.आर. ट्रांसमिशन मेन पेयजल परियोजना के मुख्य हैडवर्क्स, पालड़ी सोलंकियान व हैडवर्क्स पर चल रहे विभिन्न कार्यों रॉ-वाटर रिजवायर क्षमता 2130 एमएल व डेडवा स्थित रॉ-वाटर पम्प हाउस से पालड़ी स्थित क्लेरी पलोकुलेटर, फिल्टर हाउस, स्वच्छ जलाशय, मुख्य पम्प हाउस, स्विच यार्ड इत्यादि कार्यों का निरीक्षण किया.
इस दौरान पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी व सांचौर उपखण्ड अधिकारी रवि गोयल भी उपस्थित रहे. निरीक्षण के दौरान जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कार्यों की प्रगति देखी तथा उपस्थित अधिकारियों को शीघ्र पालड़ी से खारा पम्प हाउस तक शीघ्र पानी की आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए. तत्पश्चात् उन्होंने पालड़ी से खारा पाईप लाईन, खारा हैडवर्क्स पर पम्प हाउस व स्विच यार्ड में पम्प मशीनरी, केबलिंग व अन्य कार्यों का निरीक्षण किया.
इस दौरान विभागीय अधिकारियों एवं फर्म के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि इसी सप्ताह पालड़ी स्थित हैडवर्क्स पर स्थापित पम्प मशीनरी का टेस्टिंग कार्य पूर्ण करें तथा खारा व भीनमाल स्थित हैडवर्क्स पर समस्त कार्य पूर्ण कर इस माह के अंत तक भीनमाल शहर के क्षेमकरी माता पम्पिंग स्टेशन तक पानी पहुंचाने की ट्रायल पूर्ण करें एवं इसके पश्चात् शीघ्र भीनमाल शहर को जलापूर्ति के लिए शुद्ध पेयजल करावें.
बाद में श्री नीलकंठ महादेव मन्दिर के नवनिर्माण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर एवं लोकसभा के प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री रतन देवासी ने शिरकत की. इस दौरान नीलकंठ महादेव के दर्शन किए. साथ ही इस अवसर पर पूज्य मुरलीधरजी महाराज के श्रीमुख से रामकथा का श्रवण किया.
ये भी पढ़ें..
सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ
गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए