Jalore: जालोर में दिशा समिति की बैठक आयोजित हुई. सासंद ने सांचौर थानाधिकारी पर 20 लाख रुपये मंथली लेने के आरोप लगाए हैं.इस दौरान सांचौर थाने को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया गया.आखिर क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबरें.
Trending Photos
Jalore: जालोर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सांसद देवजी एम पटेल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति( दिशा ) की बैठक हुई. बैठक में सड़क-पानी बिजली एवं कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.
थानाधिकारी सांचौर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं
इस दौरान सांचौर थाने को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया गया. समिति की महिला सदस्य उर्मिला दर्जी ने कहा कि सांचौर में रात भर शराब के ठेके खुले रहते हैं, रात को महिलाओं का शहर से गुजरना दुश्वार हो चुका है. दर्जी ने कहा कि उनके साथ घटना हो चुकी हैं, थाने में रिपोर्ट देने के बावजूद भी थानाधिकारी सांचौर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
सांचौर थाना महीने की 20 से 25 लाख की मंथली लेता है
शराबी लोग महिलाओं को देख पीछा करते हैं, बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन भी मौजूद थी सांसद पटेल ने सदस्य की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बड़े सख्त लहजे में कहा कि एसपी साहब आपका थानेदार झूठा है, और बदमाश है रात को लंबे समय तक शराब की दुकानें खुली रहती है और कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. पटेल ने तो यहां तक कह दिया कि सांचौर थाना महीने की 20 से 25 लाख की मंथली लेता है, इस पर एसपी सेन ने कार्रवाई का बैठक में भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें- क्या MBBS स्टूडेंट शिवरंजनी को अपनाएंगे बागेश्वर सरकार, 8 दिन बाद होगी मुलाकात