जैसलमेर शहर को चमकाने के लिए रात 8 बजे के बाद नगर परिषद के 100 के करीब सफाई कर्मचारी शहर को साफ करने में जुट जाते हैं. मुख्य सड़कें, चौराहे और पर्यटन स्थलों को कचरे से मुक्त करने की कवायद में जुटे ये सफाई कर्मचारी पूरी मेहनत के साथ लगे हुए हैं.
Trending Photos
Jaisalmer: दिवाली और पर्यटन सीजन पर स्वर्ण नगरी की चमक को निखारने के लिए नगर परिषद ने नई व्यवस्था शुरू कर दी है. नगरपरिषद के करीब 100 कर्मचारी रात के समय भी सफाई व्यवस्था में जुटे है. पर्यटन स्थलों के साथ-साथ मुख्य सड़कों की सफाई की जा रही है. नगरपरिषद सभपति हरीवल्लभ कल्ला का कहना है कि दिवाली और पर्यटन सीजन में लोगों को शहर एकदम साफ-सुथरा नजर आएगा. इस लिए नगर परिषद में एक प्रयास शुरू किया है जो शहर को साफ सुथरा करने के लिए कार्य कर रहा है.
जैसलमेर शहर को चमकाने के लिए रात 8 बजे के बाद नगर परिषद के 100 के करीब सफाई कर्मचारी शहर को साफ करने में जुट जाते हैं. मुख्य सड़कें, चौराहे और पर्यटन स्थलों को कचरे से मुक्त करने की कवायद में जुटे ये सफाई कर्मचारी पूरी मेहनत के साथ लगे हुए हैं. जहां-जहां भी कचरा नजर आता है, उसे साफ करने में नगर परिषद लगी हुई है. सबका एक ही मकसद है कि दीपावली से पहले और पर्यटन सीजन के चलते शहर सोने सा चमकेगा.
पर्यटन स्थलों को साफ करने में जुटी नगरपरिषद
सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि पर्यटन सीजन का आगाज हो चुका है. 2 साल कोरोना के बाद इस बार ज्यादा सैलानियों के जैसलमेर आने की उम्मीद है. इसको देखते हुए शहर के सभी पर्यटन स्थलों को हम रात को ही साफ करके चमका देते हैं, ताकि सैलानी सुबह जल्दी जब पर्यटन स्थलों पर पहुंचे तो उन्हें कचरे का नामो निशान नहीं मिले. इस तरह से वे इस शहर की साफ छवि अपने साथ लेकर जाएंगे और ज्यादा सैलानी इस शहर की तरफ आएंगे.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
Gold-Silver Price Update: दिवाली से पहले सोने में आई चमक, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का ताजा भाव
शर्मनाक: भाई ने बहन के साथ दुष्कर्म कर बनाया अश्लील Video, ब्लैकमेल कर करता रहा इज्जत तार-तार
Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती