पर्यटन सीजन का आगाज होने जा रहा है और पर्यटन सीजन का आगाज होते ही जैसलमेर शहर के पर्यटन स्थलों पर देसी और विदेश पर्यटकों से गुलजार हो चुके हैं.
Trending Photos
Jaisalmer: पर्यटन सीजन का आगाज होने जा रहा है. पर्यटन सीजन का आगाज होते ही जैसलमेर शहर के पर्यटन स्थलों पर देसी और विदेश पर्यटकों से गुलजार हो चुके हैं. वहीं पर्यटन सीजन की आगाज होने से पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के चेहरो पर खुशी देखने को मिल रही है. वहीं पर्यटन सीजन से पर्यटन नगरी को सजाने संवारने की कवायद शुरू हो चुकी है. इस बार पर्यटन सीजन में सैलानियों की अच्छी आवक की उम्मीद में होटल और रिसोर्ट मालिकों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. लगातार 2 साल से कोरोना की मार झेल चुके पर्यटन से जुड़े लोगों में इस बार अच्छे टुरिस्ट सीजन की उम्मीद है.
यह भी पढे़ं- Jaisalmer : स्क्रैप आर्ट ने चमकेगी स्वर्णनगरी, कबाड़ बन जाएगा कीमती
रामदेव बाबा मेले से भी पर्यटन को लगे पख
विश्वविख्यात परमाणु नगरी पोकरण के रामदेवरा में इन दिनों बाबा रामदेव का मेला चल रहा है. वहीं कोरोना के कारण यह मेला पिछले 2 साल बाद इस आयोजित होगा, जिसमें लाखों की संख्या में पूरे भारतवर्ष से लोग दर्शन करने आ रहे हैं. वहीं बाबा के दर्शन करने वाले सभी दर्शनार्थी इन दिनों जैसलमेर भी घूमने आ रहे हैं, जिससे जैसलमेर जिले के पर्यटन स्थलों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं जिसे पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को कुछ आमदनी होने लगी है.
सजने लगे होटल और रिसोर्ट
जैसलमेर में 2 साल कोरोना की मार झेलने के बाद इस साल सीजन अच्छे होने की उम्मीद के चलते होटल और रिसोर्ट व्यवसायी अपने अपने डेस्टिनेशन को सजाने में लगे हैं. रंग रोगन के साथ साथ प्रॉपर्टी को बेहतरीन लूक देने में भी सभी जुटे हैं. जैसलमेर होटल राधिका के मालिक संजय राहड़ ने बातया कि पिछले दो साल मे कोरोना के कारण एक भी सैलानी जैसलमेर नहीं आया, जिससे हमें नुकसान का सामना करना पड़ा. वहीं इस बार अच्छी पर्यटन सीजन होगी. इस बार कोरोना नहीं होने से हमारे पास सैलानियों की अच्छी एडवांस बूकिंग भी आ रही है.
वहीं संजय राहड़ ने जानकारी देते बताया कि कोरोना काल में 2 साल विदेशी सैलानी जैसलमेर नहीं आए, जिससे हमें बहुत ज्यादा नुकसान हुआ, लेकिन इस बार कोरोना का नामो निशान नहीं है. वहीं इस बार विदेशी सैलानी जैसलमेर आने शुरू हो गए हैं. विदेशी सैलानियों के आने से टुरिस्ट बिजनेस में बढ़ौतरी होगी.
Reporter: Shankar Dan
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
कश्मीर की कली महरीन काजी पर खूब फबा ब्लैक कलर, साड़ी में दिखी गजब, फैंस बोले- आसमान से उतरी एक परी
IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार