जैसलमेर: कांग्रेस की पांचवी सूची में कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पर पार्टी ने जताया विश्वास, पोकरण से दिया टिकट
Advertisement

जैसलमेर: कांग्रेस की पांचवी सूची में कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पर पार्टी ने जताया विश्वास, पोकरण से दिया टिकट

Jaisalmer News: कांग्रेस ने  मंगलवार को देर रात पांचवी लिस्ट जारी कर उम्मीदवारों पर मुहर लगाई थी, जिसमें पोकरण विधानसभा से शाले मोहम्मद को प्रत्याशी बनाया. सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री व विधायक कांग्रेस प्रत्याशी शाले मोहम्मद को मूंह मिठा करवाकर चौथी बार टिकट मिलने पर बधाई देकर नारेबाजी करते हुए जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी.

जैसलमेर: कांग्रेस की पांचवी सूची में कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पर पार्टी ने जताया विश्वास, पोकरण से दिया टिकट

Jaisalmer News: कांग्रेस ने  मंगलवार को देर रात पांचवी लिस्ट जारी कर उम्मीदवारों पर मुहर लगाई थी, जिसमें पोकरण विधानसभा से शाले मोहम्मद को प्रत्याशी बनाया. विधानसभा चुनाव-2023 में चौथी बार भी कांग्रेस आलाकमान ने साले मोहम्मद पर विश्वास को मैदान में उतारा है. पोकरण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस आलाकमान ने चौथी बार शाले मोहम्मद पर भरोसा जताने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया है.

बता दें कि पोकरण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय व्यास, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल जोशी और NSUI के जिलाध्यक्ष भोमसिंह भणियाणा के नेतृत्व में सैंकड़ो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पोकरण के ह्दय स्थल गांधी चौक, व्यास सर्किल, सत्यमेव जयते चौक व फतेह मंजिल पर आतिशबाजी करने के साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को मूंह मिठा करवाकर शुभकामनाएं दी,

सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री व विधायक कांग्रेस प्रत्याशी शाले मोहम्मद को मूंह मिठा करवाकर चौथी बार टिकट मिलने पर बधाई देकर नारेबाजी करते हुए जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी....शाले मोहम्मद को परमाणु नगरी पोकरण विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी एंव दिग्गज- शुभचिंतक दूरभाष व सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देते नजर आये.

शाले मोहम्मद को टिकट मिलने पर मीडिया से मुखातिब होते हुए आलाकमान का आभार जताया है, जनता के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा विकास कार्य करवाने पर जनता कांग्रेस के साथ है का दावा किया है.....शाले मोहम्मद अपने कार्यकाल में पोकरण विधानसभा क्षेत्र में करवाएं विकास कार्यो को लेकर अपनी जीत का दावा करते दिखे.

गौरतलब है कि पिछले कई समय से पोकरण विधानसभा सीट से कांग्रेस संगठन के जरिए प्रत्याशी नहीं उतारने पर चर्चा का विषय बना हुआ था जो मंगलवार रात्रि को कांग्रेस आलाकमान ने सूची जारी करके वर्तमान विधायक शाले मोहम्मद के नाम पर मूहर लगा दी है जिससे उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है | 

यह भी पढ़ें- 

BJP की तीसरी सूची का काउंट डाउन शुरू! 36 घंटे बाद कभी भी आ सकती है लिस्ट

Rajasthan Election: फाइनल होनें लगी बीजेपी-कांग्रेस की नई लिस्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

Happy Karwa chauth 2023 Wishes & quotes: करवा चौथ पर इन संदेशों से अपने जीवसाथी को दें बधाई, सातों जन्म के लिए रिश्तों में घोल ले मिठास

Trending news