Jaisalmer News: जैसलमेर के पोकरण में बाबा रामदेव का भादवा मेला शुरू होने से पहले ही पोकरण में श्रद्धालुओं की आवक शुरू हो गई है.बाबा रामदेव के मेले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तैयारियों के चाक चौबंद का दम भर रहा है.
Trending Photos
Jaisalmer News: पोकरण में बाबा रामदेव का भादवा मेला शुरू, यदि अव्यवस्थाएं हैं तो तैयारी क्यों नहीं?लेकिन जमीनी धरातल पर बाबा रामदेव के गुरू बालीनाथ धूणे पर व्याप्त अव्यवस्थाओं के कारण देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय नौकरशाही द्वारा व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति कर अपने कर्तव्यों से तो इतिश्री कर दी गई है. लेकिन आस्था से जुड़े लोगों को सुविधाजनक यात्रा के साथ बालीनाथ जी के धूणे पर दर्शन कराने की जिम्मेवारी कोई भी अधिकारी नहीं ले रहा है. जिसके कारण भादवा मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को परेशानियां उठानी पड़ रही है.
धूणे पर सुविधाजनक व्यवस्था नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है. लेकिन स्थानीय नौकरशाही के जिम्मेवार है कि अपने ढीले रवैये से बाज नहीं आ रहे हैं.
पोकरण शहर में स्थित बाबा रामदेव के गुरू बालीनाथ के धूणे पर श्रद्धालुओं को दर्शन करने की लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ता है. धूणे पर महिला और पुरूषो के दर्शन करने के लिए न तो अलग से बेरिकेट बनाए गए हैं, और न व्यवस्थित रूप से लाईनो का इंतजाम किया गया है. जिसके कारण विभिन्न प्रांतो से आने वाले लोगों को भीषण गर्मी में कई घंटों के इंतजार करने के बाद दर्शन करने की बारी आती है.
भीषण गर्मी में कई महिला श्रद्धालुओं को अपने छोटे उम्र के बच्चों के साथ भी लंबे समय तक लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है.जिसके कारण महिला श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.कई बार लबे समय तक लाइनों में खड़ा रहने के कारण लोगो की तबीयत भी खराब हो जाती है और वो वहीं गिर जाते हैं. स्थानीय प्रशासन द्वारा बालीनाथ धूणे पर दर्शनार्थियों को मंदिर परिसर में दर्शन कराने की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई हैं.
बालीनाथ धूणे पर सुबह व शाम के समय श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहती है. लाइनों में लगे लोगों के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा न तो छाया की व्यवस्था की गई है और न ही पानी के लिए कोई इंतजाम हैं. ऐसे में उग्र गर्मी में बिना छाया व पानी के लोगों को मजबूरन ही लाइनों खड़ा रहना पड़ता है. स्थानीय प्रशासन द्वारा न तो अस्थाई टेंट की व्यवस्था की गई है, और न ही धूणे पर पानी का कोई स्त्रोत है.ऐसे में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
भादवा मेले में प्रतिवर्ष बालीनाथ धूणे पर कई अस्थाई दुकानदार व ठेला चालक मंदिर परिसर सहित रोड पर अपना डेरा डाल देते हैं. इन ठेला चालकों द्वारा बालीनाथ धूणे जाने वाले मार्ग पर ही अवैध रूप से ठेलों को खड़ा कर दिया जाता है. जिसके कारण आवागमन के लिए बना मार्ग संकडा हो रहा है। वहीं दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
एक और तो सड़क पर लंबी लाइनों की कतार आ जाती है, वहीं, दूसरी और ठेला चालकों द्वारा अव्यवस्थित रूप से खड़ा होने से वाहनों चालकों भी परेशानियां उठानी पड़ रही है.लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा इन अवैध ठेला चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है.
भादवा मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बालीनाथ धूणे पर सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई प्रंबंध नहीं किए गए हैं. जिसके कारण मेले में आने वाने श्रद्धालु सुरक्षा के बिना अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं. मेले में कई लोग अवैध पार्किग के नाम पर चौथ वसूली करके श्रद्धालुओं से लाखों रुपए हड़पते हैं.
प्रशासन द्वारा पुलिस और सुरक्षा गार्ड की बालीनाथ धूणे पर व्यवस्था नहीं करने से श्रद्धालु अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हैं. कई बार धूणे पर मनचलों द्वारा महिला श्रद्धालुओं से साथ भी दुर्व्यवहार कर दिया जाता है. लेकिन सुरक्षा की व्यवस्थ नहीं होने के कारण इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.