Jaisalmer: नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान पुल का गाटर टूट कर नहर में गिरा, हादसा टला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1340720

Jaisalmer: नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान पुल का गाटर टूट कर नहर में गिरा, हादसा टला

जैसलमेर से तनोट तक नए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है. मंगलवार को मुख्य नहर की 245 आरडी के पास नहर के उपर पुल बनाने के लिए गाटर लगाए जा रहे थे. एक गाटर लगा दिया गया था और दूसरा गाटर लगाया जा रहा था, तभी गाटर बीच में से टूट कर नहर में गिर गया.  

  • Jaisalmer: रामगढ़ में मुख्य नहर की 245 आरडी के पास नहर के उपर बन रहे पुल की गुणवत्ता की पोल उस समय खुल गई, जब नहर के उपर बनाए जा रहे पुल का गाटर टूट कर नहर में गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार जैसलमेर से तनोट तक नए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है. इस राष्ट्रीय राजमार्ग की गुणवत्ता पर लगातार साल खड़े हो रहे हैं और इसकी वजह से कई हादसे भी हुए, जिसमें बेकसूरों की जानें गईं. उसके बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन लगातार लारवाही बरत रहा है.
  • यह भी पढ़ें- बुर्के में पहुंची मुस्लिम महिलाओं ने वक्फ बोर्ड के इस फैसले के खिलाफ की नारेबाजी
  • राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में ठेकेदार घटिया सामग्री का उपयोग कर सरकार को चूना लगा रहा है. पुल पर लगने वाले एक गाटर को बनाने में महीनों लग जाते हैं, जिसमें लाखों का खर्चा आता है. मंगलवार को मुख्य नहर की 245 आरडी के पास नहर के उपर पुल बनाने के लिए बड़ी-बड़ी क्रेनों के माध्यम से गाटर लगाए जा रहे थे. एक गाटर लगा दिया गया था और दूसरा गाटर लगाया जा रहा था, तभी गाटर बीच में से टूट कर नहर में गिर गया. ऐसे में अब राष्ट्रीय राजमार्ग की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
  • जैसलमेर से तनोट के बीच इस तरह के करीब आधा दर्जन पुल बन रहे हैं, जिसमें इसी तरह के गाटर लगाए जा रहे हैं. इस तरह से गाटर के टूटने से वाहन चालकों में आशंका गहरा गई है कि जब इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने पुलों के उपर से वाहनों की आवाजाही शुरू होगी, तब घटिया स्तर के बने गाटर वाहनों का वजन झेल पाएंगे या नहीं. इस गाटर की लम्बाई करीब चालीस मीटर होती है और नहर के उपर ऐसे पांच गाटर लगाए जाने थे, लेकिन लगाने के दौरान एक गाटर के टूटने अब यहां पुल बनने में पांच से छः माह का समय और लगेगा. जैसलमेर से तनोट तक बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में घटिया स्तर की सामग्री का जकमर उपयोग किया जा रहा है जो जांच का विषय है.
  • जैसलमेर की खबरों के लिए क्लिक करें

Trending Photos

Jaisalmer: नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान पुल का गाटर टूट कर नहर में गिरा, हादसा टला

जैसलमेर से तनोट तक नए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है. मंगलवार को मुख्य नहर की 245 आरडी के पास नहर के उपर पुल बनाने के लिए गाटर लगाए जा रहे थे. एक गाटर लगा दिया गया था और दूसरा गाटर लगाया जा रहा था, तभी गाटर बीच में से टूट कर नहर में गिर गया.

 

Trending news