राजस्थान में यहां हर मर्द करता है दो शादियां, दोनों बीवियां रहती हैं हमेशा साथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1554972

राजस्थान में यहां हर मर्द करता है दो शादियां, दोनों बीवियां रहती हैं हमेशा साथ

भारत में एक ही शादी को कानूनी रुप से मान्य माना जाता है. लेकिन राजस्थान के जैसलमेर के एक गांव में हर कोई दो शादी करता है, दूसरी पत्नी को पहली पत्नी को तकलीफ भी नहीं होती.

राजस्थान में यहां हर मर्द करता है दो शादियां, दोनों बीवियां रहती हैं हमेशा साथ

Viral News : राजस्थान के जैसलमेर रामदेयो गांव में दो शादियां की जाती रही हैं. इस गांव में दो शादियां करने वाले शख्स के खिलाफ ना तो कोई कानूनी कार्रवाई होती है और ना ही कभी दोनों पत्नी अपने अधिकारियों को लेकर लड़ती है.

एक पुरानी पंरपंरा है है जो इस गांव में सालों से निभाई जा रही है. माना जाता है कि जब गांव में एक शादी करने वाले पुरुष की पत्नी गर्भवती नहीं होती है या फिर सिर्फ बेटी का जन्म ही होता हो तो दूसरी शादी की जा सकती है.

हैरान करने वाली बात ये है कि हर शख्स की दूसरी सिर्फ बेटे को ही जन्म देती है. वंश बढ़ाने के लिए यहां पुरुष दूसरी शादी करते हैं. चूंकि इस रिवाज को सामाजिक मान्यता है इसलिए कोई महिला इसका विरोध भी नहीं करती है.

वो बात अलग है कि आधुनिक हो रहे राजस्थान में अब नई पीढ़ी इस परंपरा को पसंद नहीं करती है. सब जानते हैं कि ये गैरकानूनी है और ऐसा करने का मकसद सिर्फ दूसरी शादी करने का बहाना तलाशना है. 

इस मंदिर में शंख बजाने की मनाही, की गलती को गंभीर होंगे परिणाम

 

 

Trending news