उदयपुर घटना: कलेक्टर ने की अपील, अफवाहों से रहें सावधान-आपसी सौहार्द बनाए रखें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1237332

उदयपुर घटना: कलेक्टर ने की अपील, अफवाहों से रहें सावधान-आपसी सौहार्द बनाए रखें

अनुसार पांच या पांच से अधिक लोग एक जगह पर खड़े नहीं हो सकेंगे और परीक्षाओं से संबंध के काम इस प्रतिबंध से आजाद रहेंगे. 

आपसी सौहार्द बनाए रखें

Jaisalmer: जिला कलेक्टर डॉक्टर प्रतिभा सिंह ने उदयपुर में हुई घटना को मद्देनजर धारा 144 लगाई है. वहीं संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है, ताकि सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाहों को हवा न मिले. जैसलमेर जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर प्रतिभा सिंह ने आदेश जारी कर जैसलमेर जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है. 

यह भी पढे़ं- एनडीए सरकार कर रही युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़- उम्मेद सिंह तंवर

इसके अनुसार पांच या पांच से अधिक लोग एक जगह पर खड़े नहीं हो सकेंगे. परीक्षाओं से संबंध के काम इस प्रतिबंध से आजाद रहेंगे. इसके साथ ही मंगलवार रात से जिले में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है. जिला कलेक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने जिले के लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें और आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द और प्रेम बनाए रखें. उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा उदयपुर की घटना से संबंधित वीडियो या सूचनाएं सोशल मीडिया पर वायरल नहीं की जाएं और जिले में शांति व्यवस्थाएं बनाए रखने में सभी अपनी भागीदारी निभाएं.

Reporter: Shankar Dan

Trending news