राजस्थान में विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल शुभारंभ आज, PM करेंगे लाभार्थियों से संवाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2013282

राजस्थान में विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल शुभारंभ आज, PM करेंगे लाभार्थियों से संवाद

Jaipur News Today: विकसित भारत यात्रा का आज शुभारंभ होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ करेंगे. प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम महारानी कॉलेज में आयोजित होगा. दोपहर 2:00 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शुभारंभ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

 विकसित भारत संकल्प यात्रा

Jaipur News: राजस्थान में आज से शुरू विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होने जा रही है. मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. राजस्थान में तीन सौ एलईडी वैन के जरिए जनजागरण किया जाएगा. योजनाओं से वंचित लोगों का मौके पर ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा.

प्रदेश के पंचायत और शहरी निकाय के वार्ड तक 25 जनवरी तक भारत संकल्प यात्रा निकाली जाएगी. एलईडी वैन हर रोज ग्राम पंचायतों तथा दो वार्डों में जाएगी. करीब चार घंटे तक कार्यक्रम करेगी. एलईडी रथ से ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड तक पीएम मोदी का संदेश, योजनाओं का साहित्य, वीडियो क्लिपिंग जारी की जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य कैम्प लगाए जाएंगे. वहीं टीबी की जांच की जाएगी तथा मिट्टी का भी परीक्षण किया जाएगा.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में कोहरे ने किया परेशान, 17 दिसंबर से गलन वाली सर्दी शुरू, पढ़ें आज का हाल

 

पीएम योजनाओं के लाथार्थियों को अपडेट दिया जाएगा. इनके लिए सम्मान कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यात्रा में केंद्र सरकार का एक एक मंत्री तीन तीन दिन यात्रा में रहेगा. वहीं सांसद क्षेत्र में यात्रा की समाप्ति तक बिना अवकाश लिए साथ रहेंगे.

यह भी पढे़ं- CM भजनलाल शर्मा के पिता का SMS अस्पताल में इलाज जारी, आज मिल सकती है छुट्टी

 

विकसित भारत यात्रा का आज शुभारंभ होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ करेंगे. प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम महारानी कॉलेज में आयोजित होगा. दोपहर 2:00 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शुभारंभ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. केंद्र की सभी योजनाओं का नगर निकायों में आज से शिविर लगाया जाएगा.

Trending news