Trending Quiz : बैटरी फुल होने के बाद भी, मोबाइल को चार्जिंग में लगाए रखने से क्या होता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2321270

Trending Quiz : बैटरी फुल होने के बाद भी, मोबाइल को चार्जिंग में लगाए रखने से क्या होता है?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

What happens if you keep the mobile charging even after the battery is full

General Knowledge Trending Quiz : आज के दौर में ट्रेंडिंग क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसके माध्यम से बच्चों से लेकर युवा भी अपनी जिज्ञासाओं को मिटाकर ज्ञान बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपको लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. इस दौरान हम आपको सवालों के जवाब भी बताएंगे.

सवाल 1 - भैंस किस देश का राष्ट्रीय पशु है?
जवाब 1 - डोमिनिका देश का राष्ट्रीय पशु भैंस है. 

सवाल 2 - सबसे बड़ा इमामबाड़ा कहां है?
जवाब 2 - सबसे बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ में है.

सवाल 3 - सांची का स्तूब किसने बनवाया था?
जवाब 3 - सांची का स्तूब अशोक ने बनवाया था.

सवाल 4 - दुनिया के किस देश में एक भी नदी नहीं है?
जवाब 4 - सउदी अरब में एक भी नदी नहीं है.

सवाल 5 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाब 5 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है.

सवाल 6 - भारत में बुलंद दरवाजा कहां है?
जवाब 6 - भारत में बुलंद दरवाजा फतेहपुर सीकरी में है.

सवाल 7 - भारत के अलावा किस देश में गाय की पूजा होती है?
जवाब 7 - भारत के अलावा नेपाल में गाय की पूजा होती है.

सवाल 1 -  बैटरी फुल होने के बाद भी मोबाइल को चार्जिंग में लगाए रखने से क्या होता है?
जवाब 1 -  पीसीमैग (pcmag.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक बार जब इंचरनल लिथियम-आयन बैटरी अपनी क्षमता का 100% पूरा कर लेती है, तो चार्जिंग बंद हो जाती है. पुराने फोन में, अगर आप अपने फोन को रात भर प्लग इन करके छोड़ देते हैं, तो हर बार 99% तक गिरने पर बैटरी में लगातार नया लिक्विड प्रवाहित करके थोड़ी ऊर्जा खर्च होगी. यह आपके फ़ोन की लाइफ को ख़त्म कर देता है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://www.pcmag.com/articles/charging-your-phone-overnight-battery-myths-debunked#:~:text=Once%20the%20internal%20lithium%2Dion,time%20it%20falls%20to%2099%25.)

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news