Dholpur News: टोल प्लाजा पर फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार, जान से मारने की नीयत से टोलकर्मियों पर की थी बदमाशों ने फायरिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2324800

Dholpur News: टोल प्लाजा पर फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार, जान से मारने की नीयत से टोलकर्मियों पर की थी बदमाशों ने फायरिंग

Dholpur News: टोल प्लाजा पर फायरिंग के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से टोलकर्मियों पर फायरिंग की थी. मामले की जांक की जा रही है.

Accused in police custody

Dholpur News:पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों एवं इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आंगई थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों ने चिलाचोंद टोल प्लाजा पर टोल का भुगतान नहीं करने पर टोलकर्मियों से झगड़ा एवं जान से मारने की नीयत से अवैध हथियारों से टोलकर्मियों के ऊपर फायरिंग की थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा बदमाश श्यामवीर मीना पर 15 हजार रुपये एवं बदमाश कमल मीणा पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. 

आंगई थाना प्रभारी राम अवतार मीना ने बताया कि 30 जून को गौरीशंकर जाट टोल मैनेजर चिलाचोंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 9 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने टोल चलाने के एवज में 50 हजार रुपये प्रतिमाह फिरौती देने की मांग की. टोलकर्मियों द्वारा फिरौती की मना करने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी थी. जिस पर पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा फायरिंग के आरोपी बदमाश श्यामवीर मीना पर 15000 रुपये एवं बदमाश कमल मीणा पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

पूरे मामले को आंगई थाना पुलिस ने गंभीरता से लिया और मोबाइल सर्विलांस एवं टेक्नोलॉजी के आधार पर कांस्टेबल मनोज कुमार की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाश श्यामवीर मीणा और बदमाश कमल सिंह मीणा को बटीकरा गांव में सिद्ध बाबा मंदिर के पास बीहड़ों से धर दबोचा. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त की गई बिना नंबर की बाइक को जब्त कर लिया.पुलिस बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त किए गए हथियार एवं कारतूसों के बारे में अनुसंधान कर रही है. कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी रामअवतार मीना , कांस्टेबल मनोज कुमार , कांस्टेबल अर्जुन सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

Trending news