Top 10 Rajasthan News: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कसा तंज,कहा-आंख-मिचौली खेल रहे थे...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2168811

Top 10 Rajasthan News: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कसा तंज,कहा-आंख-मिचौली खेल रहे थे...

Top 10 Rajasthan News, 22 March 2024: होली से पहले गुरुवार को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. कांग्रेस ने पाली से 10 साल बाद किसी महिला को टिकट दिया है. 

 

Top 10 Rajasthan News

Top 10 Rajasthan News in hindi, 22 March 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाली पाली से 10 साल बाद किसी महिला को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने पाली लोकसभा सीट से संगीता बेनीवाल को टिकट दिया है जो वर्तमान में राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष भी हैं. राजस्थान में आज क्या कुछ हो रहा है, जानने के लिए पढ़िए प्रदेश की आज की 10 बड़ी खबरें-

  1. होली पर रेलवे प्रशासन 15 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. 09625 अजमेर-दौंड स्पेशल 28 मार्च व 4 अप्रैल को चलेगी. 05098 दौराई (अजमेर)-टनकपुर 23,26,28 व 30 मार्च को चलेगी. 09036 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 28 मार्च को चलेगी. 04811 भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल 27 मार्च को चलेगी. 09603 उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा 26 मार्च को चलेगी. 04713 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 28 मार्च को चलेगी. 05538 दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल 24 व 31 मार्च को चलेगी. 04731 श्रीगंगानगर-आगरा कैंट स्पेशल 27 मार्च को चलेगी. 09619 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 27 मार्च को चलेगी. 04813 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल 26 मार्च को चलेगी. 09623 उदयपुर-कटिहार स्पेशल 26 मार्च को चलेगी. 06182 भगत की कोठी-कोयंबटूर 24, 31 मार्च व 7 अप्रैल को चलेगी. 09030 खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड स्पेशल 28 मार्च को चलेगी. 09092 हिसार-वलसाड स्पेशल 24 मार्च को चलेगी. 07054 लालगढ़ (बीकानेर)-काचीगुड़ा 26 मार्च, 2,9 अप्रैल को चलेगी.

  2. Breaking News:केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने दिया बड़ा बयान.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कसा तंज.आंख-मिचौली खेल रहे थे केजरीवाल, ईडी के समन जारी होने पर भी नहीं हुए थे पेश, कानून की नजर में सब है सम्मान, पोकरण प्रवास के दौरान की थी मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने प्रेसवार्ता.

     

  3. सीएम भजनलाल के सख्त निर्देश के बाद भी दौसा जिले में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन अवैध खनन के दौरान बहरावंडा में हादसा हो गया. हादसे में बिंदरवाडा निवासी सुरेश सैनी की मौत हो गई. पुलिस का कहना कि सुरेश ट्रॉली में पत्थर भर रहा था. इसी दौरान पत्थर लगने से उसकी मौत हो गई.

  4. राजस्थान हाईकोर्ट में होली त्यौहार को लेकर चार दिन का अवकाश है. कल से चार दिन तक न्यायिक कार्य बंद रहेगा. अधीनस्थ अदालतों में तीन दिन का अवकाश रहेगा. अवकाश के चलते शनिवार से मंगलवार तक न्यायिक कार्य नहीं हो पाएगा.

  5. नागौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस आज नाम का ऐलान कर सकती है. इस सीट पर रालोपा के साथ गठबंधन या फिर कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतार सकती है. नागौर सीट पर कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के गठबंधन की चर्चा चल रही है. कांग्रेस व रालोपा का गठबंधन हुआ, तो हनुमान बेनीवाल या कनिका बेनीवाल में से कोई एक नागौर लोकसभा सीट से रालोपा के उम्मीदवार हो सकता है. वहीं, भाजपा ने नागौर सीट से डॉ ज्योति मिर्धा को अपना प्रत्याशी बनाया है.  

  6. पाली लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. दस साल बाद कांग्रेस ने एक बार फिर महिला को टिकट दिया है. संगीता बेनीवाल पाली से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. बेनीवाल वर्तमान में राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष भी हैं. 

  7. अजमेर में तीन दिन पहले 18 माह के मासूम की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है. एसपी विनीत कुमार बंसल ने हत्यारे पर बीस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. 

  8. जोधपुर के बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी हत्याकांड में बड़ी अपडेट सामने आया है. मृतका के पुत्र साहिल ने एससी एसटी कोर्ट में भंवरी देवी के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कोर्ट में अर्जी पेश की है. 2011 से लेकर आज तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. राजस्थान हाईकोर्ट ने गत माह एक याचिका में आदेश दिया था कि मृतका के वारिस को मृत्यु प्रमाण पत्र दिया जाएगा. अब ट्रायल कोर्ट के समक्ष इसको लेकर आवेदन किया गया है. 

  9. जोधपुर शहर में आज कई मंदिरों में फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा. मंदिरों में भजनों की प्रस्तुतियों के साथ फागोत्सव होगा. शहर के प्रमुख मंदिरों में भगवान के साथ फूलों की होली खेली जाएगी. 

अपडेट हो रहा है....

Trending news