पहली बारिश ने खोली सरकारी तंत्र की तैयारियों की पोल, जिम्मेदार नहीं लेना चाहते सुध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1239663

पहली बारिश ने खोली सरकारी तंत्र की तैयारियों की पोल, जिम्मेदार नहीं लेना चाहते सुध

मानसून की पहली बारिश ने सरकारी तंत्र की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. शहर में जगह-जगह नालों की सफाई होने के बाद खुला छोड़ दिया गया है. 

खोली सरकारी तंत्र की तैयारियों की पोल

Jaipur: मानसून की पहली बारिश ने सरकारी तंत्र की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. शहर में जगह-जगह नालों की सफाई होने के बाद खुला छोड़ दिया गया है. 

शहर में जगह-जगह हादसों को आमंत्रण देते खुले नाले और टूटे पड़े फेरोकवर की भरमार है लेकिन जिम्मेदारों ने इसकी सुध लेना मुनासिब नहीं समझा. बरसाती मौसम है और ऐसे में पानी की सुचारू निकासी नहीं होने से बरसात के दौरान सड़के लबालब हो जाती है और ऐसे में इन खतरों से राहगीर और वाहन चालक अनभिज्ञ रहते है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

मानसून से पहले नालों की सफाई करने और खुले नाले और टूटे फेरोकवर को दुरुस्त करने के लिए स्वायत्त शासन विभाग ने निर्देश जारी कर दिए लेकिन प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली. ऐसे में हालात जस के तस है और खुले नालों को ढकने में असफल रहा नगर निगम अब रेड रिबन लगाकर नालों में बहने से बचाने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें - 

LPG Gas Cylinder Price: महंगाई से राहत, गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए नए दाम

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news