एस.के.आई.टी में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन ग्रैंड फिनाले का आगाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2022053

एस.के.आई.टी में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन ग्रैंड फिनाले का आगाज

Jaipur news: स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान (एस.के.आई.टी) रामनगरिया, जगतपुरा, जयपुर में आज मंगलवार, दिनांक 19 दिसंबर 2023 को एआईसीटीई द्वारा दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हेकेथान.

 

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन

Jaipur news: स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान (एस.के.आई.टी) रामनगरिया, जगतपुरा, जयपुर में आज मंगलवार, दिनांक 19 दिसंबर 2023 को एआईसीटीई द्वारा दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हेकेथान.

 ग्रैंड फिनाले का आगाज हुआ 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. राजीव कुमार मेम्बर सेक्रेट्री एआईसीटीई व गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ मोहित गंभीर प्रेसिडेंट & सीईओ ऑफ़ वेरिस्पिरे कोर्प. यूएसए व स्पेशल गेस्ट प्रो. पुनीत शर्मा मीडिया एडवाइजर स्मार्ट इंडिया हेकेथान थे .

एस.के.आई.टी 
प्रोग्राम की शुरुवात सरस्वती वंदना से हुयी . इसके बाद एस.के.आई.टी के डायरेक्टर श्री जयपाल मील ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व भाग ले रही टीम्स के लिए उपलब्ध सुविधाओ के बारे में विस्तार से बताया . सभी भाग ले सही टीम्स के ट्रांसपोर्टेशन, खाने पीने की व्यवस्था व मेडिकल सहायता के बारे में विस्तार से बताया और अंत में सभी प्रतिभागियो को शुभकामना दी .

 51000 आइडियाज पर कोडिंग
मुख्य अतिथि प्रो. राजीव कुमार मेम्बर सेक्रेट्री एआईसीटीई ने दो दिवसीय प्रोग्राम को डिटेल से बताया . उन्होंने बताया की लगभग 51000 आइडियाज पर ये टीम्स अपनी कोडिंग करेंगी . इस प्रोग्राम में बड़ी संख्या में गर्ल्स प्रतिभागी भी भाग ले रही है.   उन्होंने बताया की इस तरह के आयोजनों से भारत की पोजीशन ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में ऊपर होगी . इस प्रकार के आयोजन प्रधानमन्त्री के विकसित भारत के सपने को मजबूती प्रधान करते है .

विभिन्न भागो से प्रतिभागी भाग लेंगे
 इस आयोजन में देश के विभिन्न भागो से प्रतिभागी भाग ले रहे है इस कारण उनमे आपस में मिल कर समस्याओ का समाधान निकालने की क्षमताओं का विकास होगा . इस प्रोग्राम के दोरान छोटी-छोटी समस्याओ का समाधान निकलना अपने आप में छोटे–छोटे मोती से एक माला बनाने के समान होगा .

गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ मोहित गंभीर ने बताया की इस तरह के आयोजन समुद्र मंथन के समान है . जिसमे बोद्धिक मंथन कर के समस्याओ का समाधान किया जायेगा . उन्होंने मिनिगफुल्ल इनोवेशन की बात भी कही . उन्होंने नवाचार कर के देश को अग्रिम क्षेणी में रखने की बात भी कही .

संस्थान के प्रिंसिपल डॉ रमेश कुमार पचार ने ने सभी आगन्तुको का धन्यवाद ज्ञापित किया व सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की . इस अवसर पर एस.के.आई.टी के डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ एस एल सुराना, रजिस्ट्रार श्रीमती रचना मील व डीन डॉ आरके जैन भी उपस्थित थे .

भाग ले रही टीम्स के लिए एस.के.आई.टी के एक्स्ट्राकरिकुलर डिपार्टमेंट के द्वारा देर रात जुम्बा व योग का आयोजन किया गया ताकि प्रतिभागियो को मानसिक तनाव से रहत मिल सके .

Trending news