RSMSSB Stenographer Result 2024: राजस्थान स्टेनोग्राफर पर्सनल असिस्टेंट परीक्षा 2024 के नतीजे आज जारी किए जा सकते हैं. इसके संबंध में आरएसएमएसएसबी के अध्यक्ष आलोक राज ने 'एक्स' पर जानकारी साझा की है.
Trending Photos
RSMSSB Rajasthan Stenographer Result 2024: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) आज, 20 दिसंबर 2024 को स्टेनोग्राफर रिजल्ट 2024 आज जारी कर सकता है. आरएसएमएसएसबी के अध्यक्ष आलोक राज ने 'एक्स' पर एक ट्वीट का रिप्लाई करते हुए इसकी जानकारी दी है. ऐसे में स्टेनोग्राफर परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. कुछ ही समय में रिजल्ट जारी हो सकता है.
जी महेंद्र जी, स्टेनो का आज का ही प्लान है। https://t.co/3dX1vcB7oi
— Alok Raj (@alokrajRSSB) December 20, 2024
कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेनोग्राफर परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें.
सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे Result या Latest News सेक्शन पर क्लिक करें.
अब Rajasthan Stenographer Result 2024 PDF Download Link पर जाएं.
क्लिक करने के कुछ ही समय बाद रिजल्ट पीडीएफ आपके सामने खुल जाएगा.
अब अभ्यर्थी अपना रोल नंबर चेक सकते हैं.
रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के लिए आप उसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
बता दें कि राजस्थान स्टेनोग्राफर पर्सनल असिस्टेंट की परीक्षा 5 अक्टूबर 2024 को हुई, जिसके परिणाम आज जारी किए जा सकते हैं. इसके अलावा नए साल यानी 2025 में राजस्थान सरकार बंपर भर्तियां हो सकती है. कई भर्तियों को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किए जा चुके हैं. Rajasthan Sarkari Naukri 2024-25 पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- भयंकर ठंड के लिए हो जाओ तैयार ! पश्चिमी विक्षोभ से बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!