Dungarpur News: सेंट्रल जीएसटी टीम की कार्रवाई पर एआईसीसी सदस्य दिनेश खोडनिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. खोडनिया ने कहा कि उदयपुर डिवीजन में कांग्रेस का सामान्य वर्ग का चेहरा रहा, इसलिए राजनीतिक द्वेषवश मुझे टारगेट किया जा रहा है.
Trending Photos
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा नगर के सुरभि बाजार स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश खोडनिया के दफ्तर में सेंट्रल जीएसटी टीम की कार्रवाई के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश खोडनिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उदयपुर डिवीजन की कांग्रेस में मैं सामान्य वर्ग का चेहरा हूं, इसलिए राजनीतिक द्वेषता के चलते मुझे बार-बार टारगेट किया जा रहा है. कांग्रेस के कुछ लोग जो बीजेपी से मिल गए है, वे राजनीतिक कुंठा के कारण इस तरह की कार्रवाई करा रहे है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हम पूरी मजबूती के लिए कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते रहेंगे.
खोडनिया ने कहा कि मेरे यहां ईडी की रेड वर्ष 2023 में हुई थी. लेकिन इससे पहले भाजपा की सरकार ने वर्ष 2001, 2002 तथा 2003 में इनकम टैक्स की रेड और सर्वे करवाई थी. इसके बाद भी इनकम टैक्स की सर्वे हुई. ईडी भी आई और अब सेंट्रल जीएसटी की टीम भी पहुंची. पिछले 24 साल में बार-बार रेड और सर्वे कराई गई. उदयपुर डिवीजन में जो कांग्रेस का मजबूत कार्यकर्ता है, जिसके पास टीम है उस पर अटैक करने का षड्यंत्र किया जा रहा है. खोडनिया ने कहा कि भाजपा ने 24 साल से यहीं खेल खेला है. उन्होंने कहा कि उदयपुर डिवीजन में कांग्रेस का सामान्य वर्ग का चेहरा होने के कारण मुझे टारगेट किया जा रहा है. ना मैं एमएलए हूं, ना मंत्री हूं और ना ही एमपी हूं, फिर भी राजस्थान में सबसे पहले ईडी की मुझ पर कार्रवाई करवाई गई.
खोडनिया ने सेंट्रल जीएसटी की टीम के उनके दफ्तर पर पहुंचने पर कहा कि मैं मानता हूं कि मेरा व्यापार है. इस तरह की जांचें चलती रहती है, लेकिन अभी जो हुआ, वह राजनीतिक द्वेषता के चलते की गई कार्रवाई है. कुछ लोग है जो राजनीतिक रूप से कुंठित है, जो राजनीति में बराबरी नहीं कर पा रहे है, वे षड्यंत्र कर इस तरह के हथकंडे अपना रहे है. उदयपुर डिवीजन में भाजपा कांग्रेस के मजबूत लोगों को तोडऩे का काम कर रही है. कांग्रेस के ताकतवर लोगों को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है. आज महेंद्र मालवीय जिन पर कांग्रेस ने इन्वेस्ट किया, वे कांग्रेस का बड़ा चेहरा थे, उन्हें भाजपा में शामिल करवाया गया और कांग्रेस को कमजोर करने का कार्य किया गया.
खोडनिया ने कहा कि वे लोग उदयपुर डिवीजन में सामान्य वर्ग के चेहरे को कमजोर करना चाहते है. हम हर तरीके से मुकाबले के लिए तैयार है. कल भी कांग्रेसी थे, आज भी कांग्रेसी है और कल भी कांग्रेसी रहेंगे. कितना भी अटैक कर लें, कांग्रेस हमारी मां है, किसी कीमत पर कांग्रेस को कमजोर होने नहीं देंगे, कितना भी दबाव डाल दो, कांग्रेस के लिए काम करते रहें है और करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- जयपुर अग्निकांड के पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा, भजनलाल सरकार ने किया बड़ा ऐलान
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!