Pratapgarh news: गैस के गोदाम में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आगजनी की सूचना पर मची अफरा-तफरी, निकला मॉक ड्रिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2567471

Pratapgarh news: गैस के गोदाम में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आगजनी की सूचना पर मची अफरा-तफरी, निकला मॉक ड्रिल

Pratapgarh news: राजस्थान के प्रतापगढ़ में गैस के गोदाम में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आगजनी की सूचना पर अफरा तफरी मच गई. अधिकारी और कर्मचारी को सुधार करने की हिदायत दी गई. वहीं, मौके पर अधिकारी पहुंचे, तो पता चला कि आपदा प्रबंधन की ओर से मॉक ड्रिल की गई थी.

Pratapgarh Zee Rajasthan

Rajasthan news: प्रतापगढ़ के धरियावद रोड स्थित एक गैस के गोदाम में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आगजनी की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई. कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, विद्युत निगम, स्वास्थ्य विभाग,पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो पता चला आपदा प्रबंधन की ओर से मॉक ड्रिल की गई थी. इस दौरान जिन विभागों के कर्मचारी और अधिकारी देरी से पहुंचे या जरूरी संसाधनों के साथ नहीं पहुंचे, उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

मॉक ड्रिल का उद्देश्य
कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया ने बताया कि उनके निर्देशन में आपदा प्रबंधन विभाग ने धरियावद रोड स्थित गैस गोदाम पर आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से संबंधित विभागों को दी. इस प्रकार सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस आदि मौके पर पहुंचे. पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ विभागों के अधिकारी और कर्मचारी देरी से पहुंचे और कुछ समय पर पहुंचे, तो उनके पास जरूरी संसाधन नहीं थे. कलेक्टर ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य ऐसी आपदा के समय घटनास्थल पर तुरंत पहुंचना और राहत प्रदान करना है.

सुधार करने की दी गई हिदायत 
ऐसे में कुछ संबंधित विभाग जो देरी से पहुंचे, उनकी टाइमिंग को नोट किया गया और उन्हें सुधार करने की हिदायत दी गई. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने कहा कि कलेक्टर के निर्देशन में जो मॉक ड्रिल की गई है, उसके माध्यम से संबंधित विभागों में कितना तालमेल रहा यह भी परखा गया. किसकी कितनी तैयारी रही, इसको भी नोट किया गया. बेहतर तालमेल और सामंजस्य से आपदा के समय लोगों को तत्काल राहत मिले यह प्रयास इसके माध्यम से किया गया.

रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय

ये भी पढ़े- जयपुर अग्निकांड के पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा, भजनलाल सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news