Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2555645
photoDetails1rajasthan

राजस्थान में है मालदीव जैसी जगह, जहां विदेशी भी आते हैं घूमने

Rajasthan News: छुट्टियां मनाने के लिए लोग मालदीव को एक बेस्ट जगह बताया जाता है लेकिन कम बजट के कारण कई लोग यहां जाना टाल देते हैं. ऐसे में आज हम आपको राजस्थान की एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जिससे  मालदीव की फोटो कॉपी कहा जा सकता है. 

जयपुर के पास

1/5
जयपुर के पास

राजस्थान के किशनगढ़ में मिनी मालदीव बसा है. यह जगह जयपुर से महज 115 किलोमीटर की दूरी पर है. आप यहां अपनी कार से आसानी से जा सकते हैं. 

शूट

2/5
शूट

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का एक गाना यहीं शूट किया गया है. साथ ही   किस किस को प्यार करूं और बागी 3 के गाने भी यहां शूट किए गए हैं. 

मिनी मालदीव

3/5
मिनी मालदीव

मिनी मालदीव किशनगढ़ के डंपिंग एरिया में हैं, जहां आपके मार्बल के पहाड़ दिखेंगे.   यहां का नीला पानी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. 

प्री वेडिंग फोटोशूट

4/5
प्री वेडिंग फोटोशूट

यहां आप अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं. साथ ही प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए भी ये जगह बेस्ट है. 

फीस

5/5
फीस

यहां जाने के लिए आपसे कोई भी फीस नहीं ली जाएगी. हालांकि, एंट्री के लिए आपको परमिशन लेनी होगी. यह  सुबह 10 बजे से 6 बजे खुला रहता है.