Baran news: राजस्थान के बारां जिले में रात के समय एक चोर ने ज्वेलरी शॉप से 28 लाख की चोरी की. उसने सीसीटीवी कैमरे को घूमाकर दुकान का शटर तोड़ा और अंदर घुस गया. मामला सामने आने के बाद से पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
Trending Photos
Rajasthan news: बारां के किशनगंज कस्बे में देर रात में एक ज्वैलरी शॉप से चोरों ने चोरी की वारदात कर दी. शातिरों ने सीसीटीवी कैमरों को विपरीत दिशा में घुमाकर दुकान का शटर तोड़ा. शटर तोड़ने के बाद अंदर घुसकर करीब 23 किलो चांदी के बर्तन और 100 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर ले गए. जानकारी के अनुसार, चोरी किए गए माल की कीमत करीब 28 लाख बताई जा रही है.
अंधेरे का लाभ उठाकर चंपत हुए चोर
किशनगंज थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि किशनगंज निवासी प्रेम कुमार सोनी जो निजी आवास अदालत क्षेत्र के पास स्वर्णकार का कार्य करते हैं. गुरुवार को उन्होंने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. रिपोर्ट के अनुसार आधी रात बाद तकरीबन ढाई से तीन बजे चोरों ने प्रतिष्ठान के शटर को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद वे दुकान से 23 किलो चांदीव 100 ग्राम सोने के आभूषण चुराकर भाग निकले. घर के सदस्यों को जब इसका पता चला, तो उन्होंने चोरों का पीछा किया. परंतु वे अंधेरे का लाभ उठाकर चंपत हो गए.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही डिप्टी व एडीशनल एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए. पुलिस फॉरेंसिक व अन्य तथ्य जुटाकर मामले की जांच में लगी है. अज्ञात चोरों की तलाश जारी है. सोनी ने बताया कि चोरों ने दुकान के दाएं और बाएं दिशा में लगाए हुए सीसीटीवी कैमरे को भी घुमा दिया. पुलिस को दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवा दिए गए है.
रिपोर्टर- राम मेहता
ये भी पढ़े- जयपुर अग्निकांड के पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा, भजनलाल सरकार ने किया बड़ा ऐलान
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!