Rajasthan Weather Update: राजस्थान में और बढ़ेगा सर्दी का तांडव! इन जिलों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2567344

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में और बढ़ेगा सर्दी का तांडव! इन जिलों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सर्दी का तांडव और बढ़ने वाला है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में मौसम करवट लेगा और बारिश का दौर शुरू होगा. जिसके प्रभाव से पारा गिरने के साथ की कड़ाके की सर्दी पड़ेगी.

 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का तांडव लगातार जारी है. सर्द हवाओं और कड़ाके की ठंड से आमजन जीवन प्रभावित नजर आ रहा है. दिनभर लोग गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के आखिरी सप्ताह में पश्चिम विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती है. ऐसे में पारा और गिरने की उम्मीद है.

नए साल में बढ़ेगा सर्दी का सितम
मौसम विभाग की मानें, तो क्रिसमस यानी 25 दिसंबर के आसपास प्रदेश के कुछ इलाकों में पश्चिम विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश दर्ज की जा सकती है. बारिश होने से सर्द हवाओं की मार और तेज होगी, जिसके चलते पारा भी तेजी से गिरने की संभावना है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि नए साल में सर्दी अपने चरम पर होगी. हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से ऐसा कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम का हाल?
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क ही रहा. राज्य में कहीं कहीं पर शीत लहर लहर दर्ज की  गई. वहीं, तापमान की बात की जाए, तो पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पाली  में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान  2.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर(सीकर) में दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें- RSMSSB Result 2024: जल्द जारी होगा स्टेनोग्राफर रिजल्ट, एक क्लिक में ऐसे करें चेक 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news