RBSE Rajasthan Board 8th result 2023 Live Updates: राजस्थान 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बारें में कल ही आरबीएससी के इनपुट के हवाले से बड़ा अपडेट मिला था. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दोपहर रिजल्ट जारी किया है. rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in यहां विजिट करें.
Trending Photos
RBSE Rajasthan Board 8th result 2023 Live Updates, rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in: आरबीएसई से बड़ी खबर है. आपको बता दें कि आज राजस्थान 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. दोपहर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला प्रेसवार्ता करके 8 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है.
आठवीं बोर्ड परीक्षा, 2023 का परीक्षा परिणाम दिनांक 17 मई 2023 को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
आठवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है।— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) May 16, 2023
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किया राजस्थान 8 वीं बोर्ड का रिजल्ट@DrBDKallaINC @rajeduofficial @TribhuwanRanga #RajasthanWithZee pic.twitter.com/BtxYovkbU5
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 17, 2023
#Bikaner शिक्षा मंत्री बी. डी कल्ला ने किया आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी
शिक्षा निदेशालय के हेरिटेज भवन में किया ऑनलाइन जारी, शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, पंजीयक राम स्वरूप जांगिड़ रहे मौजूद, 13 लाख पांच हजार परीक्षार्थी ने लिया था परीक्षा में भाग@DrBDKallaINC @TribhuwanRanga…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 17, 2023
राजस्थान 8 वीं बोर्ड के एग्जाम में कुल 13 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं. आठवीं बोर्ड में मार्क्स की जगह ग्रेडिंग दी गई है, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर दी जानकारी.रिजल्ट की खबर के बाद राजस्थान के छात्रों में खुशी की लहर है.
RBSE 8th Result 2023 ग्रेडिंग सिस्टम
A+91 से 100 अंक
A 76 से 90 अंक
B 61 से 75 अंक
C 41 से 60 अंक
D 0 से 40 अंक