Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ, 19 अप्रैल को 14 जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
Advertisement

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ, 19 अप्रैल को 14 जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update:  राजस्थान के मौसम लगातार बदलाव हो रहा है, जिसके चलते एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसके असर से 19 अप्रैल शुक्रवार के लिए कुल 14 जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. 

 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम लगातार बदलाव दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र ने आज यानी गुरुवार 18 अप्रैल को राज्य में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अलर्ट जारी किया है. 

पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के असर से अधिकांश जिलों में आंधी के साथ बारिश को लेकर संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. साथ ही तापमान 1 से 3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. 

वहीं, अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से एक बार फिर आंधी-बारिश होने की संभावना है, जिसका सबसे ज्यादा असर जोधपुर, बीकानेर, झुंझुंनूं, सीकर, उत्तरी जयपुर और आसपास के इलाकों में नजर आ सकता है. 

वहीं, 19 अप्रैल को भी जयपुर और भरतपुर के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 

7 जिलों में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग के अनुसार,  गुरुवार 18 अप्रैल राज्य के 7 जिलों में बारिश हो सकती है. जिसमें बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में अलर्ट जारी किया गया है. 

इन जिलों में 19 अप्रैल को हो सकती है बारिश 
वहीं, 19 अप्रैल शुक्रवार के लिए कुल 14 जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है, जिसमें सीकर, बाड़मेर, अलवर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर और नागौर शामिल है. 

बता दें कि 19 अप्रैल को राजस्थान की 12 लोकसभा क्षेत्रों में पहले चरण में चुनाव होने है. ऐसे में आंधी और बारिश के कारण लोगों को वोट देने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

 

Trending news