Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश फिर मचाएगी तबाही, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2609585

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश फिर मचाएगी तबाही, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राज्य में आने वाले दिनों में एक नया श्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसके चलते कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने 10 जिलों में बारिश और घने कोहरे की संभावना जताई है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश फिर मचाएगी तबाही, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में आने वाले 3 दिनों में बड़ा बदलाव संभव है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बादल, बारिश और ओले गिरने की संभावना है. फिलहाल प्रदेश का मौसम शुष्क है. आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विभाग के अनुसार,  जयपुर समेत सोमवार को कई जिलों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इस लिस्ट में सीकर, नागौर, जोधपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, पाली, जालौर, टोंक, बूंदी, अजमेर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़ और कोटा जिले शामिल हैं. 

सीकर जिले में कोहरे और सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ और सीकर सहित कई क्षेत्रों में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. कस्बों की सड़कों पर कोहरे की के कारण वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है. फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले कई दिनों के तापमान से अधिक है.  

नागौर सहित आसपास के क्षेत्रों मे फिर से मौसम का मिजाज बदला दिखा. वहीं उतरायन चलने के साथ ही जिलेभर में कोहरा छाया रहा. कोहरा छाने की वजह से तापमान में भी आई गिरावट. वहीं कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी होती दिखाई दे रही है. वाहन चालक वाहनों की दिन मे भी हैडलाइटे जलाने को मजबूर हो रहे है.

ये भी पढ़ें: Jaipur Horror Place: कभी लटकती दिखती है लाश...कभी लोग हो जाते हैं गायब, बेहद फेमस है जयपुर का ये भूतिया किला

ये भी पढ़ें:Rajasthan crime: शादी में शामिल होने गया था पूरा परिवार, घर से 15 साल की मासूम को ले गए बदमाश, गैंगरेप कर फिर...

Trending news