RSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए भर्ती परीक्षाओं में लगातार हो रही गड़बड़ियों को रोकने के लिए शानदार तरकीब निकाल ली है. उसने नए साल से नई पहल शुरू करते हुए परीक्षाओं में धांधली रोकने के लिए कमर कस ली है. इसके तहत बोर्ड डिटेल फ्रीजिंग, बायोमेट्रिक, लाइव सीसीटीवी कवरेज शुरू की गई है. इतना ही नहीं परीक्षा केंद्र का हर कमरा सीसीटीवी की निगरानी में होगा, जिसपर कंट्रोल रूम के जरिए हर घंटे हर छात्र से लेकर वहां उपस्थित टीचर की कड़ी नजर रखी जाएगी.
बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने इसको लेकर जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इसकी शुरूआत जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा से होने वाली है. अगर यह पहल सफल रही तो अन्य परीक्षाओं में भी इसका प्रयोग किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बोर्ड हमेशा स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है. हम इस संबंध में लगातार कड़े और बड़े कदम उठा रहे हैं.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 10 जनवरी को जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा का कराने जा रहा है. इसमें 14 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए शामिल होने वाले हैं. यह परीक्षा 4 से 10 जनवरी तक आयोजित होगी. इस दौरान 12 ट्रेड की भर्ती परीक्षा में 14,713 अभ्यर्थी अपने सपनों को साकार करने के लिए शामिल होंगे. इन 12 ट्रेड में से 6 ट्रेड की परीक्षा ऑफलाइन और 6 ट्रेड की परीक्षा सीबीटी कम ओएमआर मोड में आयोजित होगी. यह परीक्षा हर दिन दो शिफ्ट में होगी. इस तरह कुल 12 शिफ्ट में परीक्षा कराई जाएगी.
बता दें कि इसमें 4, 5 व 10 जनवरी को ऑफलाइन परीक्षा तथा 7, 8 व 9 जनवरी को सीबीटी सह ओएमआर मोड में परीक्षा होने वाली है. ऑफलाइन परीक्षा में 4 जनवरी को पहली शिफ्ट में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सिस्टम मेंटेनेंस ट्रेड के लिए 3 केंद्रों पर 592 अभ्यर्थी, दूसरी शिफ्ट में ड्राफ्ट्समैन सिविल के लिए 4 केंद्रों पर 634 अभ्यर्थी, 5 जनवरी को पहली शिफ्ट में सोलर टेक्नीशियन के लिए 10 केंद्रों पर 2411 अभ्यर्थी, दूसरी श्फिट में वायरमैन के लिए 11 केंद्रों पर 2695 अभ्यर्थी और 10 जनवरी को पहली शिफ्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के लिए 9 केंद्रों पर 2118 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.