Rajasthan News: जब पुलिस को बिजनेसमैन की मौत की सूचना मिली, तो वे घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन गर्लफ्रेंड ने होटल से कुछ सामान लाने का बहाना बनाकर अस्पताल से फरार हो गई. जांच में पता चला कि बिजनेसमैन ने अपनी पत्नी के आधार कार्ड पर होटल का कमरा बुक किया था, जो एक बड़े सवाल को जन्म देता है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के जालोर निवासी कारोबारी नीलेश भंडारी की उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सोमवार देर रात होटल के बाथरूम में उनका शव नग्न अवस्था में मिला. जानकारी के अनुसार, होटल में कारोबारी के साथ उनकी गर्लफ्रेंड भी थी, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वह फरार हो गई. एक बड़ा खुलासा यह है कि कारोबारी ने अपनी पत्नी के आधार कार्ड पर होटल में कमरा बुक किया था. फिलहाल, पुलिस ने होटल के अंदर के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर जब्त कर ली है और आगे की जांच में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार, मृतक नीलेश भंडारी (44) जालौर के लेटा गांव के रहने वाले थे. वह 18 जनवरी को बिजनेस के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि लखनऊ के एक होटल के बाथरूम में नहा रहे थे, जहां गिरने से उनकी मौत हो गई. एक बड़ा खुलासा यह है कि नीलेश भंडारी ने अपनी पत्नी का आधार कार्ड देकर होटल में कमरा लिया था. यह मामला संदेह के घेरे में है और पुलिस इसकी जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि नीलेश भंडारी अपनी मध्य प्रदेश निवासी गर्लफ्रेंड के साथ लखनऊ के एक होटल सैफरन में ठहरे थे. शुरुआत में उन्होंने कमरा नंबर 208 किराए पर लिया था, लेकिन पानी की समस्या के कारण उनका कमरा बदल दिया गया. पुलिस के अनुसार, नीलेश भंडारी कमरा नंबर 302 के बाथरूम में नग्न अवस्था में मिले, और उनकी गर्लफ्रेंड ने होटल स्टाफ की मदद से उन्हें अचेत हालत में लखनऊ के लॉय अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने बिजनेसमैन नीलेश को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस अस्पताल पहुंची तो गर्लफ्रेंड ने होटल से कुछ सामान लाने का बहाना बनाया और वहां से अपना हैंडबैग और डायरी लेकर भाग निकली. पुलिस ने होटल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर जब्त कर ली है और आगे की जांच जारी है. गर्लफ्रेंड के अचानक फरार होने से इस मामले में कई सवाल खड़े हो गए हैं.