Jaipur News:जयपुर से बढ़ेगी इंटरनेशनल कनेक्टिविटी,कुआलालंपुर,अबू धाबी के लिए नई हवाई सेवा शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2197961

Jaipur News:जयपुर से बढ़ेगी इंटरनेशनल कनेक्टिविटी,कुआलालंपुर,अबू धाबी के लिए नई हवाई सेवा शुरू

Jaipur News:जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अब सही मायनों में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं का रुझान बढ़ा है.जयपुर से इस माह कुआलालंपुर के लिए नई हवाई सेवा शुरू हो रही है,वहीं जून माह से अबूधाबी के लिए भी सीधी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. 

Jaipur news

Jaipur News:जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अब सही मायनों में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं का रुझान बढ़ा है.जयपुर से इस माह कुआलालंपुर के लिए नई हवाई सेवा शुरू हो रही है,वहीं जून माह से अबूधाबी के लिए भी सीधी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. 

क्या है इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी में नई संभावनाएं
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी के नाम पर अभी तक केवल खाड़ी देश और बैंकॉक की ही फ्लाइट्स उपलब्ध थी.पिछले 4 साल से मात्र दुबई, मस्कट, शारजाह के लिए ही विमानन सेवाएं संचालित हो रही थी.वहीं बैंकॉक के लिए भी पिछले साल से फ्लाइट शुरू हो सकी थी. लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट से एक बार फिर इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी में बूम देखने को मिलेगा. 

दरअसल घरेलू एयरलाइंस के साथ-साथ यहां पर इंटरनेशनल एयरलाइंस भी अपना फ्लाइट संचालन बढ़ा रही हैं अभी तक ज्यादातर इंटरनेशनल एयरलाइंस केवल खाड़ी देशों के लिए ही विमानन सेवाएं संचालित कर रही थी. 

इसके पीछे प्रमुख वजह यह है कि जयपुर सहित शेखावाटी और आस-पास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग काम के सिलसिले में मस्कट, शारजाह या दुबई जाना पसंद करते हैं.पर्यटन और बिजनेस के सिलसिले में जाने वाले यात्रियों की संख्या अभी भी सीमित है.

ये इंटरनेशनल फ्लाइट जयपुर से पहले से उपलब्ध
- एयर अरबिया की शारजाह के लिए रोज सुबह 4:45 बजे फ्लाइट G9-436 उपलब्ध

- सलाम एयर की मस्कट के लिए रोज सप्ताह में 5 दिन सुबह 6 बजे फ्लाइट OV-796
- स्पाइसजेट की सप्ताह में 3 दिन दुबई के लिए सुबह 9:20 बजे फ्लाइट SG-57

- एयर इंडिया एक्सप्रेस की सुबह 5:40 बजे दुबई के लिए सप्ताह में 5 दिन फ्लाइट IX-195
- एयर एशिया की बैंकॉक के लिए सप्ताह में 5 दिन रात 10:35 बजे फ्लाइट FD-131

बड़ी बात यह है कि अब खाड़ी देशों और बैंकॉक के अलावा कुआलालंपुर की फ्लाइट शुरू होने जा रही है. 21 अप्रैल से एयर एशिया बरहाद यह फ्लाइट शुरू करेगी. यह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन जयपुर से कुआलालंपुर के लिए संचालित होगी. 

इसके अलावा जयपुर से जून माह में अबूधाबी के लिए नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है. इससे 2 नए शहरों के लिए इंटरनेशनल कनेक्टिविटी शुरू होगी. अभी जयपुर से हर सप्ताह 25 इंटरनेशनल फ्लाइट चलती हैं, लेकिन आगामी समय में हर सप्ताह 33 इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित होंगी.

ये इंटरनेशनल फ्लाइट होंगी शुरू
- एयर एशिया की कुआलालंपुर के लिए फ्लाइट AK-19/AK-18 होगी शुरू

- कुआलालंपुर से रात 9:35 बजे जयपुर आएगी, रात 10:10 बजे उड़ान भरेगी
- 21 अप्रैल से सप्ताह में 4 दिन सोम, बुध, शुक्र और रविवार को होगी संचालित

- एतिहाद एयरवेज की अबूधाबी के लिए फ्लाइट EY-366/367 होगी शुरू

- अबूधाबी से सुबह 8:05 बजे जयपुर आएगी, सुबह 11 बजे फ्लाइट होगी रवाना

- 16 जून से सप्ताह में 4 दिन सोम, बुध, शुक्र और रविवार को होगी संचालित

यह भी पढ़ें:Jaipur News:चैत्र नवरात्रि की पावन दिनों की हुई शुरुआत,पंचवटी स्थित वैष्णो देवी मंदिर में माता का हुआ विशेष श्रृंगार

Trending news