शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यदि कोई भमाशाह किसी स्कूल के लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक का दान देता है, तो उसके नाम पर स्कूल का नाम रखा जाएगा.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों को लेकर एक बात कही है. उन्होंने कहा कि बीते साल राज्य के स्कूलों के लिए भामाशाओं ने लगभग 1 हजार करोड़ रुपये का दान दिया था. यह बात उन्होंने कोलकाता में राजस्थान के प्रवासियों से कही.
इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि हमारा विजन है कि राजस्थान का कोई भी बच्चा फर्श पर बैठकर पढ़ाई न करें लेकिन इसके लिए हमें भमाशाओं की मदद की जरूरत है.
कोलकाता में प्रवासी राजस्थानी परिषद द्वारा आयोजित 'एक कदम शिक्षा की ओर' कार्यक्रम में बोलते हुए मदन दिलावर ने कहा कि भजनलाल सरकार ऐसी योजना लेकर आएगी, जिसमें यदि कोई भमाशाह किसी स्कूल के लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक का दान देता है, तो उसके नाम पर स्कूल का नाम रखा जाएगा.
इसके अलावा स्कूल को गोद भी लिया जा सकता है. मदन दिलावर ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के प्रत्येक विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समुचित शैक्षिक वातावरण एवं आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएं, जिससे वे प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें.
आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में प्रवासी राजस्थानी परिषद द्वारा आयोजित 'एक कदम शिक्षा की ओर' कार्यक्रम में सहभागिता करके उपस्थित जनों को संबोधित किया।
इस अवसर पर राजस्थान में हमारी सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों, नवीन शैक्षिक नीतियों एवं… pic.twitter.com/P8YhI3H0N1
— Madan Dilawar (@madandilawar) November 19, 2024
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में 19,000 प्राथमिक, 16,000 माध्यमिक और 26,000 उच्च माध्यमिक स्कूल हैं. ऐसे में इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. इसके लिए कुछ खास प्राथमिकताएं तय कर दी गई हैं. भमाशाह अब स्कूलों में आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास रूम, कक्षाएं, सोलर पैनल, खेल सुविधाएं और स्कूल भवनों के निर्माण में दान कर सकते हैं.