Rajasthan Breaking: राजस्थान में तबादलों को लेकर बड़ा अपडेट है, बता दें कि 20 फरवरी तक आखिरी तिथि थी तबादलों की. अब 22 फरवरी तक जारी हो सकेगी तबादला सूची. लेकिन इसके बाद भी अभी परिवहन, पशुपालन समेत वन विभाग में तबादले किए गए हैं.
Trending Photos
Rajasthan Breaking: राजस्थान में तबादलों के लिए दो दिन और बढ़ाए गए हैं, पहले 20 फरवरी तक थी तबादलों की आखिरी तिथि.अब 22 फरवरी तक जारी हो सकेगी तबादला सूची.प्रशासनिक सुधार विभाग ने आदेश जारी किया है.
देर रात तक विभागों ने तबादला सूचियां की जारी.
#Jaipur तबादलों के लिए दो दिन और बढ़ाए@RajGovOfficial @DipuGoyal #TodayNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/2j1liBJrMy
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 21, 2024
कल देर शाम को स्वायत्त शासन निदेशालय,मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट से ड्रग ऑफिसर,आरटीओ, जलदाय विभाग, जयपुर पुलिस आयुक्तालय से कई सूचियां जारी हुईं हैं.अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं.
#Jalore जिले के पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल
सहायक उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल स्तर के हुए तबादले, 10 सहायक उप निरीक्षक, 39 हेड कांस्टेबल और 56 कांस्टेबल के किए तबादले, जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने जारी किए आदेश
@jalorepolice @dungarsingh82 #TodayNews…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 21, 2024
राजस्थान परिवहन विभाग में 4 कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं.कनिष्ठ सहायक मामराज सहित 4 कार्मिक बदले गए हैं.
परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी किए हैं.
बता दें कि राजस्थान वनविभाग में भी तबादले किए गए हैं. 69 वनपाल, 82 सहायक वनपाल,116 वन रक्षक, 8 ड्राइवर, 11 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
17 मंत्रालयिक कर्मचारी, 120 वरिष्ठ सहायक,24 प्रशासनिक अधिकारी, 99 सहायक प्रशासनिक अधिकारी,188 रेंजर ग्रेड द्वितीय के किए गए हैं तबादले.
राजस्थान पशुपालन विभाग में भी तबादले किए गए हैं.108 पशु चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. संयुक्त सचिव कश्मी कौर ने जारी किए हैं आदेश.
रिपोर्टर- काशीराम चौधरी
ये भी पढ़ें- यहां गजब है! 10 हजार करोड़ रु. का राजस्व, फिर भी रो रहे भिवाड़ीवासी, क्योंकि सड़कें बन गईं हैं समंदर