RBSE 10th class result 2023 : जानें RBSE 10 वीं का कौन रहा टॉपर, देखें टॉपर्स के नाम की पूरी लिस्ट
RBSE 10th class result 2023 Topper : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परिणाम जारी कर दिया है. देंखें दसवीं बोर्ड में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं का छात्राओं के नाम
Trending Photos
)
RBSE 10th class result 2023 Topper : राजस्थान के 10 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परिणाम जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दसवीं का परिणाम जारी किया और छात्र छात्राओं को बधाई भी दी. चलिए जानते हैं दसवीं बोर्ड में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं का छात्राओं के नाम
हितेश कुमार शर्मा ने 99.33% अंक हासिल किए हैं तो वही दूसरे नंबर पर कौशल कुमार रहे जिनके 99.17% अंक आए वही कोमल के 98.83% मार्क्स आए जबकि चौथे स्थान पर कौस्तुभ अग्रवाल और पांचवें स्थान पर शाहीन अफरोज रहे जिनके क्रमश 98.5% अंक आए हैं.
टॉपर का नाम मार्क्स सुरक्षित
हितेश कुमार शर्मा 99.33%
कौशल कुमार 99.17%
कोमल 98.83%
कौस्तुभ अग्रवाल 98.50%
शाहीन अफरोज 98.50%
सादुलपुर के खारिया बास गांव की सरयू जाखड़ ने मारी बाजी, 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्रा ने 98.50प्रतिशत अंक किए प्राप्त, सरयू जाखड़ ने कठिन परिश्रम को बताया सफलता की कुंजी, अपने माता-पिता व गुरुजनों का बताया सहयोग, सरयू की माता बबिता जाखड़ है सरकारी विद्यालय में अध्यापिका, निजी विद्यालय में अध्ययनरत है छात्रा.
शिक्षा विभाग द्वारा इस बार 10वीं में कुल 9 लाख 41 हजार 857 स्टूडेंट पास हुए हैं इनमें 4 लाख 21 हजार 682 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन 3 लाख 77 हजार 251 स्टूडेंट सेकंड डिवीजन 1 लाख 42 हजार 887 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए हैं जबकि 3351 स्टूडेंट सप्लीमेंट्री आए हैं 10वीं का कुल रिजल्ट 90.59% रहा है
जयपुर शिक्षा विभाग द्वारा इस बार 10वीं में कुल 9 लाख 41 हजार 857 स्टूडेंट पास हुए हैं इनमें 4 लाख 21 हजार 682 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन 3 लाख 77 हजार 251 स्टूडेंट सेकंड डिवीजन 1 लाख 42 हजार 887 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए हैं जबकि 3351 स्टूडेंट सप्लीमेंट्री आए हैं 10वीं का कुल रिजल्ट 90.59% रहा है.
यह भी पढ़ेंः
जून में जन्में लोग होते हैं बहुत लकी, जानिए कैसी होती है Personality