Rajasthan Chunav 2023: आंकड़ों में देखिए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के बूथ का हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1982996

Rajasthan Chunav 2023: आंकड़ों में देखिए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के बूथ का हाल

Rajasthan Election 2023: चुनाव को लेकर हर विधानसभा के प्रत्येक प्रत्याशी एक माह तक भाग दौड़ करते रहे. पूरे क्षेत्र में घूमे एक-एक मतदाता से वोट डालने की मनुहार की लेकिन अपने ही घरेलू क्षेत्र में वे मतदान के लिए लोगों को पूरी तरह जागरूक नहीं कर पाए. 

Rajasthan Chunav 2023: आंकड़ों में देखिए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के बूथ का हाल

Rajasthan Election 2023: चुनाव को लेकर हर विधानसभा के प्रत्येक प्रत्याशी लंबे समय से तैयारी पर रहे. चुनाव से पहले तक हर प्रत्याशी के साथ समर्थकों की लाइन लगी रही. नेताजी एक माह तक भाग दौड़ करते रहे. पूरे क्षेत्र में घूमे एक-एक मतदाता से वोट डालने की मनुहार की लेकिन अपने ही घरेलू क्षेत्र में वे मतदान के लिए लोगों को पूरी तरह जागरूक नहीं कर पाए. 

सबसे कम मतदान आदर्श नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक खान के सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर हुआ, जहां इन्होंने वोट डाला वहां महज 54.59 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा बस्सी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन मीना के बूथ पर वोटिंग हुई. यहां 94.43 प्रतिशत मतदान रहा. वहीं, 11 प्रत्याशी तो खुद के घरेलू क्षेत्र में अपने बूथ पर 70 फीसदी वोटिंग का आंकडा भी नहीं छू पाए. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather: राजस्थान में कार्तिक में आया सावन, हो रही जोरदार बारिश

जिस बूथ पर इन प्रत्याशियों ने डाला वोट वहां 70 प्रतिशत नहीं हुई वोटिंग

1
प्रत्याशी का नाम-रफीक खान (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- आदर्श नगर
खुद का वोट-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क, सिविल लाइन विधानसभा
बूथ नंबर-43
मतदान प्रतिशत- 54.59

2
प्रत्याशी का नाम-गोपाल शर्मा (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- सिविल लाइन
खुद का वोट-एनएवीपी स्कूल, डीसीएम जयपुर, विधानसभा क्षेत्र झोटवाडा विधानसभा
बूथ नंबर-326
मतदान प्रतिशत-66.27

3
प्रत्याशी का नाम-सतीश पूनिया (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-आमेर
खुद का वोट -ब्राइट फ्यूचर स्कूल, निर्माण नगर, झोटवाडा विधानसभा
बूथ नंबर-332
मतदान प्रतिशत-67.65

4
प्रत्याशी का नाम-पुष्पेद्र भारद्धाज (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-सांगानेर
खुद का वोट-राजकीय प्राथमिक स्कूल, सुमेर नगर, सांगानेर विधानसभा
बूथ नंबर-60
मतदान प्रतिशत-68.46

5
प्रत्याशी का नाम-कालीचरण सराफ (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- मालवीय नगर
खुद का वोट-सीनियर सैकंडरी स्कूल आदर्श विद्या मंदिर, जय जवान कॉलोनी, मालवीय नगर विधानसभा
बूथ नंबर-124
मतदान प्रतिशत- 67.64

6
प्रत्याशी का नाम-रवि नैयर (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-आदर्श नगर
खुद का वोट-सामुदायिक केंद्र, तिलक नगर, उदयमार्ग, मालवीय विधानसभा
बूथ नंबर-40
मतदान प्रतिशत- 68.11

7
प्रत्याशी का नाम-अमीन कागजी (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-किशनपोल
खुद का वोट-गौड विप्र सीनियर सैकंडरी स्कूल, किशनपोल विधानसभा
बूथ नंबर-26
मतदान प्रतिशत- 66.32

8
प्रत्याशी का नाम- गोपाल मीना (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-जमवारामगढ़
खुद का वोट-राजकीय महात्मा गांधी स्कूल, छापरवास,जमवारामगढ विस
बूथ नंबर-90
मतदान प्रतिशत- 69 फीसदी

9
प्रत्याशी का नाम- महेन्द्र पाल मीना (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-जमवारामगढ
खुद का वोट-महात्मा गांधी स्कूल, जमवारामगढ विस
बूथ नंबर-81
मतदान प्रतिशत- 68.28 फीसदी

10
प्रत्याशी का नाम-राज्यवर्धन सिंह राठौड, (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- झोटवाडा
खुद का वोट-टैगोर पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर, विधानसभा झोटवाडा
बूथ नंबर-264
मतदान प्रतिशत- 67.38 फीसदी

11
प्रत्याशी का नाम-आशुसिंह सुरपुरा, (निर्दलीय)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-झोटवाडा
खुद का वोट-ब्राइट गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल, वैशाली नगर, विधानसभा झोटवाडा
बूथ नंबर-258
मतदान प्रतिशत- 60.17 फीसदी

जिस बूथ पर इन प्रत्याशियों ने डाला वोट वहां हुई 90 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

1
प्रत्याशी का नाम-चंद्रमोहन मीना (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-बस्सी
खुद का वोट-राजकीय प्राथमिक स्कूल,जयरामकाबांस, बस्सी विधानसभा
बूथ नंबर-215
मतदान प्रतिशत-94.43 फीसदी


प्रत्याशी का नाम- हंसराज (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- कोटपूतली
खुद का वोट-राजकीय प्राथमिक स्कूल,कांवर नगर, ग्रामीण बासडी, विधानसभा कोटपूतली
बूथ नंबर-54
मतदान प्रतिशत- 92.87 फीसदी

3
प्रत्याशी का नाम-विद्याधर सिंह (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-फुलेरा
खुद का वोट-राजकीय प्राथमिक स्कूल, इटावा रोड, फुलेरा विस
बूथ नंबर-143
मतदान प्रतिशत- 90.64 फीसदी

जिस बूथ पर इन प्रत्याशियों ने डाला वोट वहां 70 से 87 प्रतिशत तक वोटिंग

1
प्रत्याशी का नाम- मनीष यादव (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- शाहपुरा
खुद का वोट-राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, बिलांदरपुर, विधानसभा शाहपुरा
बूथ नंबर-89
मतदान प्रतिशत- 87.08 फीसदी

2
प्रत्याशी का नाम- आलोक बेनीवाल (निर्दलीय)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- शाहपुरा
खुद का वोट-राजकीय प्राथमिक स्कूल, नया बस स्टैंड,कलवानियों का बास, विधानसभा शाहपुरा
बूथ नंबर-108
मतदान प्रतिशत- 86.18 फीसदी

3
प्रत्याशी का नाम-लक्ष्मण मीना (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-बस्सी
खुद का वोट-राजकीय प्राथमिक स्कूल,सियाकाबांस, बस्सी विधानसभा
बूथ नंबर-220
मतदान प्रतिशत-85.86

4
प्रत्याशी का नाम- आरआर तिवाडी (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-हवामहल
खुद का वोट-श्रीचित्रा गुप्ता ट्रस्ट, कल्याणजी का रास्ता, किशनपोल विस
बूथ नंबर-46
मतदान प्रतिशत- 84.93

5
प्रत्याशी का नाम- रामवतार बैरवा (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-चाकसू विधानसभा
खुद का वोट-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,रोड नंबर-4
बूथ नंबर-166
मतदान प्रतिशत-84.57

6
प्रत्याशी का नाम- शिखा मिल (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-चौमूं
खुद का वोट-महात्मा गांधी स्कूल, राधास्वामी बाग, चौमूं
बूथ नंबर-200
मतदान प्रतिशत- 84.13

7
प्रत्याशी का नाम- उपेन यादव (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-शाहपुरा
खुद का वोट-राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, मनोहरपुर, विस शाहपुरा
बूथ नंबर-146
मतदान प्रतिशत- 84.06

8
प्रत्याशी का नाम- प्रेमचंद बैरवा (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-दूदू
खुद का वोट-महात्मा गांधी स्कूल, श्रीनिवासपुरा झाग, दूदू विस
बूथ नंबर-185
मतदान प्रतिशत- 82.53

9
प्रत्याशी का नाम-दिया कुमारी (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-विधाधर नगर
खुद का वोट-पेंशन भुगतान अधिकारी कैंपस, हवामहल विधानसभा
बूथ नंबर-95
मतदान प्रतिशत-80.51

10
प्रत्याशी का नाम- बाबूलाल नागर (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-दूदू
खुद का वोट-राजकीय बालिका स्कूल, उगरियावास, दूदू विस
बूथ नंबर-112
मतदान प्रतिशत- 77.52

11
प्रत्याशी का नाम- वेदप्रकाश सोलंकी (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-चाकसू
खुद का वोट-सीनियर सैकंडरी स्कूल आदर्श विद्या मंदिर,चाकसू विधानसभा
बूथ नंबर-162
मतदान प्रतिशत-77.38

12
प्रत्याशी का नाम- गंगादेवी (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-बगरू
खुद का वोट-महात्मा गांधी सीनियर सैकंडरी स्कूल,ठिकरिया,बगरू विधानसभा
बूथ नंबर-34
मतदान प्रतिशत-77.13

13
प्रत्याशी का नाम-मुकेश गोयल (निर्दलीय)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- कोटपूतली
खुद का वोट-राजकीय बालिका स्कूल,कोटपूतली, विधानसभा कोटपूतली
बूथ नंबर-76
मतदान प्रतिशत- 76.82

14
प्रत्याशी का नाम- राजेन्द्र यादव (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- कोटपूतली
खुद का वोट-राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, खेडकी वीरभान, विधानसभा कोटपूतली
बूथ नंबर-47
मतदान प्रतिशत- 76.22

15
प्रत्याशी का नाम- बालमुकुंदाचार्य (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-हवामहल
खुद का वोट-संस्कृत स्कूल, हाथोज, झोटवाडा विधानसभा
बूथ नंबर-130
मतदान प्रतिशत- 76.20

16
प्रत्याशी का नाम- इंद्राज गुर्जर (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- विराटनगर
खुद का वोट-राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, पावटा, विधानसभा विराटनगर
बूथ नंबर-6
मतदान प्रतिशत- 74.39

17
प्रत्याशी का नाम- रामलाल शर्मा (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-चौमूं
खुद का वोट-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहारीपुरा, आमेर विधानसभा
बूथ नंबर-40
मतदान प्रतिशत- 72.42

18
प्रत्याशी का नाम-प्रशांत शर्मा (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-आमेर
खुद का वोट -प्ले बॉक्स प्राइमरी स्कूल,हेम मार्ग, स्वेज फार्म, सिविल लाइन विधानसभा
बूथ नंबर-172
मतदान प्रतिशत-72.39

19
प्रत्याशी का नाम-अर्चना शर्मा (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-मालवीय नगर
खुद का वोट-सामुदायिक केंद्र, शांति विहार,कल्याणनगर, बगरू विधानसभा
बूथ नंबर-289
मतदान प्रतिशत- 71.99

20
प्रत्याशी का नाम-कैलाश वर्मा, (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-बगरू
खुद का वोट-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जयसिंहपुरा,बगरू विधानसभा
बूथ नंबर-102
मतदान प्रतिशत-71.81

21
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-विधाधर नगर
प्रत्याशी का नाम-सीताराम अग्रवाल (कांग्रेस)
खुद का वोट-महात्मा गांधी स्कूल,सेक्टर-2 विद्याधर नगर विधानसभा
बूथ नंबर-146
मतदान प्रतिशत-71.80

22
प्रत्याशी का नाम-प्रतापसिंह खाचरियावास (कांग्रेस)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-सिविल लाइन
खुद का वोट-कुमावत क्षत्रिय सीनियर सैकंडरी स्कूल, सिविल लाइन विधानसभा
बूथ नंबर-128
मतदान प्रतिशत-71.74

23
प्रत्याशी का नाम- कुलदीप (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम- विराटनगर
खुद का वोट-राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, भांकरी, पावटा, विधानसभा विराटनगर
बूथ नंबर-55
मतदान प्रतिशत- 71.44

24
प्रत्याशी का नाम- निर्मल कुमावत (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-फुलेरा
खुद का वोट-राजकीय बालिका स्कूल, गोवर्धनपुरा,फुलेरा विस
बूथ नंबर-218
मतदान प्रतिशत- 71.36

25
प्रत्याशी का नाम-चंद्रमनोहर बटवाडा (भाजपा)
निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र का नाम-किशनपोल
खुद का वोट-राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, बाबा हरिश्चद्र मार्ग,किशनपोल विस
बूथ नंबर-67
मतदान प्रतिशत- 70.68

बहरहाल, जयपुर की 19 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह से शाम तक घरों से 75 फीसदी से ज्यादा मतदाता ने घर की दहलीज से बाहर कदम रखकर मतदान केंद्र की दहली पर रखा और वोट रूपी आहूति देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम किया. अब 3 दिसंबर को आने वाले नजीतों का इंतजार है. 

यह भी पढ़ेंः 'बाप' ने बिगाड़ा बीजेपी-कांग्रेस का खेल! बांसवाड़ा की 5 सीटों पर किस करवट बैठेगा ऊंट, जानें सब कुछ

Trending news