जयपुर: राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला घायल, स्थानीय लोगों ने बचाई जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1344070

जयपुर: राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला घायल, स्थानीय लोगों ने बचाई जान

 जयपुर के बगरू कस्बे के निकट भांकरोटा खुर्द गांव में  कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को बुरी तरह घायल कर दिया.

घायल मोर का इलाज करते चिकित्सक

Jaipur: जयपुर के बगरू कस्बे के निकट भांकरोटा खुर्द गांव में राष्ट्रीय पक्षी के बुरी तरह घायल कर होने का मामला सामने आया है. गांव के आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को बुरी तरह घायल कर दिया, स्थानीय ग्रामीणों ने मोर को श्वनों के चुंगल से मुक्त करवाकर उसके प्राण बचाए, लेकिन तब तक श्वानों ने मोर को बुरी तरह से घायल कर चुके थे. ग्रामीणों की सूचना पर बगरू निवासी श्याम खंडेलवाल भांकरोटा खुर्द गांव पंहुचे और घायल मोर को अपने घर लाकर उसका प्राथमिक उपचार किया.

भरतपुर: 700 गांवों में 3 हजार से ज्यादा गाय लंपी स्किन की चपेट में, 100 से अधिक की मौत

प्राथमिक उपचार के बाद मोर को बगरू के राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में लेकर आए, जहां पर नोडल अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह ने घायल मोर का उपचार किया .उपचार के बाद घायल मोर को वन विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया गया. डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि मोर को श्वानों के बुरी तरह घायल कर दिया है, जिसका लंबे समय तक इलाज किया जाएगा, पशु चिकित्सालय के एक कंपाउंडर की नियमित रूप से वन विभाग की दहमीकलां स्थित चौकी पर जाकर रोजाना मोर की मरहम पट्टी करने की ड्यूटी लगाई गई है. इस दौरान अगर घायल मोर की स्थिति में शाम तक सुधार नहीं होता है तो उसे जयपुर रैफर किया जायेगा.

Reporter - Amit Yadav

जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें

अन्य खबरें 

राजस्थान में लंपी स्किन से 45 हजार से ज्यादा गायों की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला

जैसलमेर: लंपी स्किन से हजारों गायों की मौत, विभाग के पास इलाज नहीं, रो रहे पशुपालक

Trending news