कोटपूतली: मास्टर प्लान का मामला, व्यापारियों को दिया 24 घंटे में दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1289397

कोटपूतली: मास्टर प्लान का मामला, व्यापारियों को दिया 24 घंटे में दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम

  कोटपूतली नगर परिषद के द्वारा व्यापारियों को 24 घंटे में मास्टर प्लान के तहत प्रभावित संरचनाओं को हटाए जाने को लेकर नोटिस दिये गये हैं. 

धरने पर बैठे व्यापारी

Jaipur: कोटपूतली में नगर परिषद द्वारा मास्टर प्लान लागू किए जाने का मामला एक बार फिर तूल पकड़ नजर आ रहा है. नगर परिषद के द्वारा व्यापारियों को 24 घंटे में मास्टर प्लान के तहत प्रभावित संरचनाओं को हटाए जाने को लेकर नोटिस दिये गये हैं. नगरपरिषद के द्वारा नोटिस मिलने के बाद से व्यापारी आशंकित है और आक्रोश में हैं. कोटपूतली व्यापार मंडल ने बाजार बंद करवा दिया है और अग्रसेन तिराहे पर व्यापारी इकट्ठे होकर आक्रोश जता रहें हैं.

व्यापारियों का आरोप है कि नगर परिषद बिना कोई मुआवजा तय किए दुकानें तोड़ना चाहती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इधर अग्रसेन चौराहे पर धरना दे रहें व्यापारियों ने नगर परिषद की कार्रवाई स्थगित करवाने की मांग की है. मौके पर प्रशासन की ओर से भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है. इधर नगर परिषद की ओर से नोटिस दिए जाने के अलावा कार्रवाई करने की अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. यहां तक कि अभी यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है की 24 घंटे के बाद नगर परिषद की ओर से क्या कार्रवाई की जाएगी. इधर व्यापारी 24 घंटे के बाद दुकानें ध्वस्त किए जाने की खबरों को लेकर आक्रोश में हैं. फिलहाल धरना स्थल पर धरना समिति के सभी पदाधिकारी व व्यापारी गण बैठे हुए हैं.

Reporter - Amit Yadav

जयपुर की खबरों के लिये यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : Rajasthan Weather : फिर एक बार एक्टिव हुआ मानसून, अगले कुछ दिन झमाझम बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़ें : ध्यान से देखें इस चेहरे को, कहीं आपके आसपास तो नहीं है SMS का बच्चा चोर, तुरंत दें पुलिस को सूचना

Trending news