LSG vs CSK Dream11 Prediction, Best Team: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जंग आज, आनें अपनी फेवरेट ड्रीम-11
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1678707

LSG vs CSK Dream11 Prediction, Best Team: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जंग आज, आनें अपनी फेवरेट ड्रीम-11

LSG vs CSK Dream11 Predictions, Best Team: IPL का 45वां मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) भिड़ेंगी. ऐसे में कुछ इस तरह हो सकती है आपकी फेवरेट ड्रीम-11.

 

LSG vs CSK Dream11 Prediction, Best Team: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जंग आज, आनें अपनी फेवरेट ड्रीम-11

LSG vs CSK IPL 2023 Match 45 Probable XIs: IPL 2023 के मैच 45 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) एक दूसरे से भिड़ेंगे. मैच 3 मई को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium) में खेला जाएगा. LSG अब तक नौ मैचों में से पांच जीतकर तीसरे स्थान पर हैं. पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (Royal Challenger Bangalore) के खिलाफ सिर्फ 127 रन का लक्ष्य निराशाजनक रूप से छोटा सा साबित हुआ था. Naveen-ul-Haq ने 4 ओवर में 30 रन पर 3 विकेट लेकर LSG के सबसे सफल गेंदबाज रहे. बल्लेबाजों में सिर्फ Krishnappa Gowtham ने 20 से ज्यादा रन बनाए थे. 

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) भी अब तक नौ मैचों में से पांच जीतकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने अपने पिछले दो मैच हार दिए हैं और वापसी करने की तलाश में होंगे. पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में, CSK ने 20 ओवर में 200 रन बनाकर चार विकेट से हारे. इसमें कॉनवे ने फिर से आधी से ज्यादा रन बनाए. लेकिन, PBKS के बल्लेबाजों की एक साझेदारी ने मैच के आखिरी डिलीवरी पर इस लक्ष्य को हासिल किया. इस मुकाबले के लिए ड्रीम-11 प्रिडिक्शन (Dream11 Prediction), प्लेइंग-11 (Playing XI), पिच रिपोर्ट (Pitch Report) और इंजरी अपडेट (Injury Updates) के बारे में जानकारी भी उपलब्ध होगी

पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

यहां पर पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी होगी और पेसर्स को शुरुआत में कुछ मदद मिलेगी. पहली पारी में औसत स्कोर 170 है और दोनों टीम दूसरी पारी में भी ड्यू मामले को ध्यान में रखते हुए चेज करना चाहेंगी.

इस मैच के लिए संभावित टीम (PROBABLE PLAYING XI)

लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants):

केएल राहुल (सी) (KL Rahul(C))
एमपी स्टोइनिस (MP Stoinis)
वाईएस ठाकुर (YS Thakur)
काइल मेयर्स (Kyle Mayers)
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)
के एच पंड्या (KH Pandya)
कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham)
निकोलस पूरन (विकेटकीपर) (Nicholas Pooran(wk))
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)
ए शर्मा (A Mishra)
नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq)

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

आरडी गायकवाड़ (RD Gaikwad)
डेवन कॉनवे (Devon Conway)
एटी रायडू (AT Rayudu)
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
मोएन अली (MM Ali)
रविंद्र जडेजा (RA Jadeja)
एस दुबे (S Dubey)
महेंद्र सिंह धोनी (सी) (MS Dhoni(C))
टीयू देशपांडे (TU Deshpande)
मत्तीशा पथिराना (Matheesha Pathirana)
एम थीक्शाना (M Theekshana)

LSG vs CSK IPL 2023 मैच नंबर 45 ड्रीम 11 प्रिडिक्शन:

विकेटकीपर: डेवन कॉनवे (Devon Conway)

बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), काइल मेयर्स (Kyle Mayers), कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham)

गेंदबाज: तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande), मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), अमित मिश्रा (Amit Mishra), नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq)

ये भी पढ़ें...

Romantic movies on Netflix: नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं द-मदर और पेन हसलर्स जैसी धमाकेदार फिल्में

Trending news