Aftab Poonawala News: श्रद्धा वाल्कर की हत्या करने वाले आफताब पूनावाला को मौत के घाट उतारने की फिराक में था लॉरेंस बिश्नोई!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2516717

Aftab Poonawala News: श्रद्धा वाल्कर की हत्या करने वाले आफताब पूनावाला को मौत के घाट उतारने की फिराक में था लॉरेंस बिश्नोई!

  आफताब पूनावाला को मारने के लिए शुभम लोनकर को मुंबई से दिल्ली बुलाया गया था. शुभम ने एक महीने तक साकेत इलाके में रेकी की थी और आफताब की कोर्ट में पेशी के दौरान दो शूटरों के साथ कोर्ट के आसपास मौका तलाश रहा था.

Aftab Poonawala News: श्रद्धा वाल्कर की हत्या करने वाले आफताब पूनावाला को मौत के घाट उतारने की फिराक में था लॉरेंस बिश्नोई!
Aftab Poonawala News:  आफताब पूनावाला को मारने के लिए शुभम लोनकर को मुंबई से दिल्ली बुलाया गया था. शुभम ने एक महीने तक साकेत इलाके में रेकी की थी और आफताब की कोर्ट में पेशी के दौरान दो शूटरों के साथ कोर्ट के आसपास मौका तलाश रहा था. यह घटना वर्ष 2022 में आफताब की गिरफ्तारी के बाद हुई थी.

 
श्रद्धा वाल्कर की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला को साकेत की कोर्ट में मारने की कोशिश लॉरेंस बिश्नोई ने की थी. लॉरेंस के गुर्गों ने एक महीने तक लगातार रेकी की थी ताकि वह आफताब को खत्म कर सकें, लेकिन दिल्ली पुलिस के भारी सुरक्षा बंदोबस्त के आगे लॉरेंस बिश्नोई का प्लान फेल हो गया.
 

आफताब को खत्म करने के लिए मुंबई से शुभम लोनकर को दिल्ली बुलाया गया था, जिसने साकेत इलाके में एक महीने तक रेकी की और आफताब की हत्या का मौका तलाश था. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है. 
 

 
बाबा सिद्दीकी की हत्या में मास्टरमाइंड शुभम लोनकर का नाम सामने आया है, जिसे आफताब पूनावाला की हत्या के लिए टारगेट सौंपा गया था. शुभम लोनकर ने 2 शूटर्स के साथ मिलकर साल 2022 में आफताब की गिरफ्तारी के बाद से ही कोर्ट में उसकी पेशी के दौरान मौका तलाशता रहा था. लॉरेंस बिश्नोई की इस पूरी साजिश की जानकारी मुंबई पुलिस ने दो दिन पहले दिल्ली पुलिस को दी है.
 
 
 

 
आफताब पूनावाला की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि जेल प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार शिव कुमार गौतम ने पुलिस के सामने आफताब पूनावाला की हत्या रचे जाने की साजिश का खुलासा किया है. साथ ही, सूत्रों ने पुष्टि की है कि आफताब अब लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर है.
 
 

श्रद्धा वॉकर की हत्या 18 मई, 2022 को दिल्ली के महरौली इलाके में हुई थी. आफताब पूनावाला ने उसके शव के टुकड़ों को छतरपुर पहाड़ी इलाके के जंगल में फेंक दिया था. आफताब पूनावाला को नवंबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा, 23 जुलाई को साकेत जिला न्यायालय ने श्रद्धा वाकर की हत्या के मामले और आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की याचिका को खारिज कर दिया.
 
 
 

 
 

 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news