राजीव गांधी कृषक साथी योजना:ऑनलाइन माध्यम से सीधे किसानों के खाते में भुगतान राशि जाएगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1244477

राजीव गांधी कृषक साथी योजना:ऑनलाइन माध्यम से सीधे किसानों के खाते में भुगतान राशि जाएगी

कृषि राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने बताया प्रदेश में पहली बार राजीव गांधी कृषक साथी योजना को ऑनलाइन किया गया है. जिससे किसानों को दिए जाने वाली पुनर्भरण भुगतान राशि अब ऑनलाइन माध्यम से सीधे किसान के खातों में जाएगी.

8 किसानों को सरकारी सहायता का लाभ प्रदान.

Jaipur: राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत आज कृषि उपज मंडी समिति दौसा के 8 किसानों को सरकारी सहायता का लाभ प्रदान किया गया. कृषि राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने बताया प्रदेश में पहली बार राजीव गांधी कृषक साथी योजना को ऑनलाइन किया गया है. जिससे किसानों को दिए जाने वाली पुनर्भरण भुगतान राशि अब ऑनलाइन माध्यम से सीधे किसान के खातों में जाएगी.

 इसी को लेकर आज कृषि उपज मंडी समिति दौसा के 8 किसानों को इस योजना का लाभ दिया गया. कुल मिलाकर 5 लाख 10 हजार रूपये इन 8 किसानों को ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए. मुरारी लाल मीणा ने बताया ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन ट्रांसफर स्कीम के तहत किसानों को अब जयपुर आने की जरूरत नहीं होगी. जिससे उनका पैसा और समय दोनों की बचत होगा.

ये भी पढ़ें- जयपुर के जगतपुरा में बीसलपुर परियोजना के दूसरे चरण के काम को मंजूरी, 366.67 करोड़ रूपये की लागत से होंगे कार्य

इसी के साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्थान में जितने भी पुनर्भरण भुगतान राशि के मामले अटके हुए हैं, उन किसानों को जल्द से जल्द राशि का भुगतान किया जाए.

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
 
 

 

Trending news