'मेरी सरकार में मेरे खिलाफ ही मुकदमा दर्ज', किरोड़ीलाल बोले-SHO कविता के खिलाफ कई मामले फिर भी कार्रवाई नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2547153

'मेरी सरकार में मेरे खिलाफ ही मुकदमा दर्ज', किरोड़ीलाल बोले-SHO कविता के खिलाफ कई मामले फिर भी कार्रवाई नहीं

Rajasthan Politics: 'मेरी सरकार में मेरे खिलाफ ही मुकदमा दर्ज', किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि SHO कविता के खिलाफ कई मामले हैं फिर भी उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

kirodi lal meena latest news

Rajasthan Politics: कैबीनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने महेश नगर थानाधिकारी कविता शर्मा पर फर्जी तरीके से प्लॉट हड़पने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 

मीणा ने अभ्यर्थी मंजू की दादी की मौत का जिम्मेदार भी कविता को बताया. आखिर में डॉ किरोड़ीलाल मीणा को कहना पड़ा कि मेरी सरकार में मेरे खिलाफ ही मुकदमा दर्ज हो जाता है, लेकिन भ्रष्ट और आरोपी SHO कविता के खिलाफ कई मामले फिर भी कार्रवाई नहीं की गई.

कैबीनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई.  प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ मीणा ने महेश नगर थाना अधिकारी कविता शर्मा को एसआई भर्ती परीक्षा अभ्यर्थी मंजू शर्मा की दादी की मौत का जिम्मेदार बताया, जिनकी आज मौत हुई है.

किरोड़ी मीणा ने कहा कि जिस रात को मंजू शर्मा को बिना ठोस वजह उठाया गया. उसकी दादी की आज सदमे से मौत हो गई, उसकी जिम्मेदार कविता शर्मा है. 

मंत्री किरोड़ी मीणा ने कहा,'' मैनें पुलिस के चंगुल से मंजू शर्मा और ममता गुर्जर को निकाला उसके बाद मेरे खिलाफ भी राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया. जो नियमों के खिलाफ है.

SHO कविता शर्मा के खिलाफ 420 सहित कई धारा झोटवाड़ा पुलिस थाने में दर्ज हैं. कई मामलों में कविता शर्मा के पति के खिलाफ भी मामला दर्ज है, लेकिन कविता शर्मा एक असरदार पुलिस अधिकारी हैं. जिसका पिछली सरकार में कोई भी बाल बांका नहीं हुआ.

किरोड़ी ने कहा कि कविता शर्मा के पट्टे के मामले में फर्जी तरीके से जमीन के डॉक्यूमेंट बनाए गए. उन्होनें कहा कि पिछली सरकार में कविता शर्मा के जुर्म प्रमाणित माना गया, लेकिन इसके बावजूद भी कविता शर्मा का नाम हटाया गया। जो नियमों के खिलाफ है.

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मेरी सरकार में मेरे खिलाफ ही मुकदमा दर्ज हो रहा है. इससे बड़ी क्या बात होगी ? सरकार मेरी है और मैं अन्याय सहन कर लूंगा.''

उन्होनें कहा कि SHO कविता शर्मा को बचाने का काम बड़े नेता और अधिकारी कर रहे हैं, जिनका खुलासा मैं पार्टी अध्यक्ष से बात करने के बाद करूंगा.

Trending news