Jaipur: SMS अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी से तीन मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1755537

Jaipur: SMS अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी से तीन मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन

Robotic surgery in SMS Hospital: एस एम एस के मीडिया प्रभारी डॉ देवेन्द्र पुरोहित ने बताया कि फरवरी माह से अब तक रोबोट से 44 सर्जरी पूरी की जा चुकी है. सोमवार को रोबोटिक सर्जरी एक और कदम पार करते हुए अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढी. राजस्थान में पहली बार रोबोट से मोटापा कम करने वाली सर्जरी की गई.आपरेशन करीबन डेढ़ घण्टे में पूरा हुआ.

Jaipur: SMS अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी से तीन मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन

Robotic surgery in SMS Hospital: राजधानी जयपुर के एसएमएस (SMS Medical College) मेडिकल कॉलेज में एडवांस्ड अमेरिकन रोबोट से सफल सर्जरी (robotic surgery) होना शुरू हो गई है. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल एसएमएस में 25-25 करोड़ रुपये कीमत वाले दो रोबोट से ये सर्जरी की जा रही है. राजस्थान सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीक जो कि फरवरी माह में एस एम एस अस्पताल को दी गई थी, सर्वोच्च एवं आधुनिक तकनीक है. देश के चुनिंदा अस्पतालों में ही ये आधुनिकतम रोबोटिक सर्जरी की व्यवस्था है.

एस एम एस के मीडिया प्रभारी डॉ देवेन्द्र पुरोहित ने बताया कि फरवरी माह से अब तक रोबोट से 44 सर्जरी पूरी की जा चुकी है. सोमवार को रोबोटिक सर्जरी एक और कदम पार करते हुए अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढी. राजस्थान में पहली बार रोबोट से मोटापा कम करने वाली सर्जरी की गई.आपरेशन करीबन डेढ़ घण्टे में पूरा हुआ. टीम सदस्य डा. राजेंद्र बागड़ी (मुख्य सर्जन), सहायक सर्जन डा. अमित जैन,डा. रोहित गुप्ता, डा. नरेंद्र शर्मा, डा. दिनेश चाँदा, डा. नवीन सैनी, डा. रितेश कुमार, डा. राजेंद्र यादव, डा. आशिमा, डा. आयुष, डा. नितिन व निश्चेतना विभाग से डा. सुनील चौहान, डा. रजनीश, डा. मनोज सोनी, व रोबोटिक ओ टी स्टाफ् इंद्रेश, दीपा, एब्बी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- जयपुर पहुंचे PayTM के CEO ने कहा- हम टेक्नोलॉजी के एज में है फर्स्ट वर्ल्ड, साथ ही दी ये सीख

इस अवसर पर सवाई मान सिंह अस्पताल के मुख्य अधीक्षक डा. अचल शर्मा व सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. सुमिता जैन,ऑपरेटिंग टीम के प्रोत्साहन के लिए मौजूद रहे. बता दें कि सरकारी अस्पताल में आधुनिकतम अमेरिकन रोबोटिक सर्जरी का फायदा उन आम और गरीब लोगों को मिलेगा, जो महंगे अस्पतालों में अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे मरीज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अपने ऑपरेशन एसएमएस अस्पताल में करवा सकते हैं.

 

Trending news