Jaipur News: 11 नवंबर को रेलवे ट्रैक पर एसयूवी चढ़ाकर ट्रैक पर हादसे की आशंका बढ़ाने वाले व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल 11 नवंबर को शाम करीब 4 बजे एक व्यक्ति ने जानबूझकर एसयूवी कार को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया था.
Trending Photos
Jaipur News: 11 नवंबर को रेलवे ट्रैक पर एसयूवी चढ़ाकर ट्रैक पर हादसे की आशंका बढ़ाने वाले व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल 11 नवंबर को शाम करीब 4 बजे एक व्यक्ति ने जानबूझकर एसयूवी कार को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया था.यह घटना कनकपुरा से धानक्या रेलवे स्टेशनों के बीच हुई थी.
एसयूवी रेलवे ट्रैक के मध्य फंस गई. इस दौरान एक मालगाड़ी आ रही थी, जिसके लोको पायलट ने देखा कि एक एसयूवी रेलवे ट्रैक पर फंसी हुई है. इस पर लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए मालगाड़ी को निश्चित दूरी पर रोक लिया और वॉकी-टॉकी के माध्यम से रेल कर्मचारियो को सूचना दी.
रेलवे सुरक्षा बल की टीम पहुंची तो एसयूवी ड्राइवर गाड़ी को जैसे-तैसे रेलवे ट्रैक से निकाल कर भाग गया. पीछा करने पर लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर गाड़ी को छोड़कर भाग गया. रेलवे सुरक्षा बल ने रेल अधिनियम की धारा 153, 174, 147 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गाड़ी ज़ब्त कर ली है और आरोपी की पहचान कर ली गई है.
रेल अधिनियम की धारा 153 के तहत 5 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है. धारा 147 व 174 के अन्तर्गत सजा व जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है. गाड़ी के मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.