Rajasthan live News: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का सरकार और प्रशासन को चेतावनी, पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद भी फेसबुक पेज पर दी चेतावनी
Rajasthan live News, 14 november 2024:नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने का मामले में उसकी गिरफ्तारी हो गई है. वहीं, नरेश मीना थप्पड़ कांड को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र खींवसर का बयान सामने आया था.उन्होंने कहा कि मुझे मामले की जानकारी है, मैं उस क्षेत्र का नहीं हूं- खींवसर. Sdm को कोई थप्पड़ नहीं मार सकता, अगर मारा है तो गलत है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
Rajasthan live News, 14 november 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए काफी अहम साबित होने जा रहा है. नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने का मामले में उसकी गिरफ्तारी हो गई है. नरेश मीना थप्पड़ कांड को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र खींवसर का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि मुझे मामले की जानकारी है, मैं उस क्षेत्र का नहीं हूं- खींवसर. Sdm को कोई थप्पड़ नहीं मार सकता, अगर मारा है तो गलत है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
Rajasthan live News: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का सरकार और प्रशासन को फिर चेतावनी, पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद भी फेसबुक पेज पर नरेश मीणा ने चेतावनी दी. देवली-उनियारा में हो रहे बवाल की चिंगारी को पूरे राजस्थान में फैलाने की चेतावनी दी. नरेश मीणा ने फेसबुक पेज पर लिखा- मेरे साथियों और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस बर्बरता वाला व्यवहार करना बंद कर दें, नहीं अभी तो यह चिंगारी सिर्फ देवली-उनियारा में ही उठ रही है, जिसकी जिम्मेदार टोंक की कलेक्टर और भजनलाल सरकार है, अगर पुलिस ने यह बर्बरता वाला व्यवहार बंद नहीं किया, तो यह चिंगारी पूरे राजस्थान में चप्पे-चप्पे में उठने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. जिसकी जिम्मेदार प्रशासन और सरकार होगी.
18:16 PM
Rajasthan live News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का कल पुष्कर मेला दौरा
Rajasthan live News: देवली-उनियारा में मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट, प्रिंट और इलेट्रॉनिक मीडियाकर्मियों से मारपीट की गई. पीटीआई की टीम पर भी हमला हुआ. लाठी-भाटों से सिर में चोट आई. संवाददादा और कैमरामेन घायल घायल हो गए. दोनों को सवाई माधोपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अलीगढ़ क्षेत्र में कवरेज के दौरान PTI के अजीत सिंह शेखावत और उनके कैमरामैन धर्मेंद्र घायल हुए हैं, उपद्रवियों ने उनका कैमरा भी तोड़ दिया है.
16:10 PM
राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान
देवली उनियारा में हुए घटनाक्रम पर बोले मदन राठौड़
कहा राजनेताओं को हिंसक घटना नहीं करनी चाहिए
राजनेताओं को अधिकारियों का भी करना चाहिए सम्मान
सभी से शांति बहाली की अपील करता हूं
विपक्ष बेफ़िज़ुल मामले को तूल देकर राजनीति कर रहा है
मामले को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने बेहतरीन मैनेजमेंट किया है
मुख्यमंत्री जी ने पूरे मामले में पल पल की अपडेट ली है, विपक्ष के आरोप निराधार
सभी साक्ष्य जुटाने के बाद नरेश मीना की गिरफ्तारी हुई है
नियम और कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी
उपचुनाव में सभी सातो सीट भाजपा अच्छे मार्जन से जीत रही है
16:09 PM
जयपुर
MO परीक्षा से जुडी बडी खबर
तीन दिन बाद प्रस्तावित MO परीक्षा स्थगित
हाईलेवल पर चर्चा के बाद परीक्षा को किया गया स्थगित
17 नवम्बर को होनी थी मेडिकल आफिसर की परीक्षा
16:09 PM
जयपुर
देवली-उनियारा में उपद्रव से बसों पर असर
राजस्थान रोडवेज की बसें हो रही प्रभावित
उनियारा से सवाईमाधोपुर रूट की बसें रोकी गई
अलीगढ़ में जाम लगने से बस संचालन प्रभावित
कुछ स्थानों पर आग लगाए जाने से बसें रोकी गई
चोरू के पास साहिदाबाद में भी आग लगाने की घटना
16:08 PM
अलीगढ़, टोंक
नरेश मीना की गिरफ्तारी के बाद बवाल का मामला
टोंक सवाई माधोपुर हाइवे 116 पर समर्थकों के जाम का मामला
नरेश मीना के समर्थकों ने की पत्रकारों से मारपीट
मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने किया बीच बचाव
आंदोलनकारियों की समझाइश विफल होने से अलीगढ़ से वापस लौटे मंत्री किरोड़ी लाल
14:27 PM
राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चितौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी का बयान.
देवली उनियारा के घटनाक्रम पर बोले-लोकतंत्र मे ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं.
यह घटना हताशा का प्रतीक है.
किसी को भी माहौल नहीं बिगाड़ना चाहिए.
नरेश मीणा युवा नेता है लंबा भविष्य है.
अपनी बात रखने का और भी तरीका है.
यह उप चुनाव बीजेपी के लिए इतिहास बनेगा.
उपचुनाव में भाजपा की जीत से विपक्ष बौखला चुका है.
उपचुनाव में सभी सात सीटें हम जीत रहे हैं.
स्थानीय जनता से शांति बनाने की अपील करता हूँ, पूरा राजस्थान एक परिवार है.
14:01 PM
जयपुर
RAS अफसर्स का धरना समाप्त
एम्प्लॉई सिक्यूरिटी एक्ट लागू करने की मांग
शाम 7 बजे CM भजनलाल शर्मा से करेंगे मुलाकात
पैनडाउन हड़ताल रहेगी जारी
12:58 PM
नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
RAS एसोसिएशन ने जताया सीएम का धन्यवाद
साथ ही RAS एसोसिएशन ने की मांग
एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी का बयान
चुनाव ड्यूटी के दौरान सुरक्षा देने की रखी मांग
नरेश मीणा को चुनाव लड़ने से डिबार करने की मांग
पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति करेंगे तय
12:30 PM
नरेश मीना गिरफ्तार, RAS अफसरो का धरना जारी
गांधीजी की प्रतिमा के आगे दे रहे धरना
काली पट्टी बांधकर कर रहे कार्य बहिष्कार
सीएम से मुलाकात का मांगा समय
सीएम के समक्ष रखेंगे RAS अधिकारी अपनी मांग
12:15 PM
जमवारामगढ़ (जयपुर ग्रामीण)
नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने का मामला
जमवारामगढ़ SDM ललित मीणा भी नहीं आए कार्यालय
SDO कार्यालय व तहसीलदार कार्यालय में पूरी तरह से कामकाज ठप
दूर दराज से काम के लिए आए फरियादी लौटे बैरंग
12:15 PM
टोंक
समरावता में तनाव का मामला
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में गांव में शुरू हुआ फ्लैग मार्च
भारी पुलिस जाप्ते के साथ शुरू हुआ फ्लैग मार्च
नरेश मीना की गिरफ्तारी को लेकर एक्शन में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान
11:44 AM
जयपुर
नरेश मीना थप्पड़ कांड
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र खींवसर का बयान
मुझे मामले की जानकारी है
मैं उस क्षेत्र का नहीं हूं_ खींवसर
Sdm को कोई थप्पड़ नहीं मार सकता, अगर मारा है तो गलत है
11:33 AM
जोधपुर
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुंबई के लिए हुए रवाना
इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई के लिए हुए रवाना
रवाना होने से पहले एयरपोर्ट से मीडिया से की बातचीत
देवली उनियारा की घटना को लेकर बोले जो भी हुआ गलत हुआ
लेकिन नरेश मीणा कांग्रेस में आए उसके बाद भी निर्दलीय चुनाव लड़ा इसकी होनी चाहिए जांच
सरकार पर भी खड़े किए सवाल कहा-जो हम आलोचना करते हैं उसको सकारात्मक ले या फिर करें खंडन, अनीता चौधरी हत्या मामले को लेकर भी कहा यह जघन्य अपराध
11:33 AM
समरावता बवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत का बयान
समरावता की घटना मामूली नहीं- गहलोत
'अधिकारी को थप्पड़ मारने की हिम्मत कैसे हुई'
'आलोचना सहन करने की शक्ति होनी चाहिए सरकार में'
11:13 AM
उनियारा–समरावता में बवाल का मामला
पुलिस कार्रवाई से घबराया नरेश मीणा पहुंचा सरेंडर करने
जहां कल बनाया गया था पोलिंग बूथ
उसके पास नरेश मीणा के पहुंचने की मिल रही सूचना
हालांकि मौके पर नहीं बताए जा रहे कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद
सूचना मिलने पर मौके के लिए रवाना हुई पुलिस टीम
जल्द पुलिस की गिरफ्त में हो सकता है नरेश मीणा
11:05 AM
टोंक
समरावता गांव में तनाव का मामला
नरेश मीणा के गांव में पहुंचने का मामला
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान भारी पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे समरावता गांव
गांव के बाहर हाइवे पर बैठे लोगों पर हटाया
भारी पुलिस जाप्ते के साथ नरेश मीना को गिरफ्तार करने की तैयारी
10:53 AM
जयपुर
नरेश मीणा थप्पड़ प्रकरण
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जाएंगें देवली उनियारा
कुछ देर बाद जयपुर से होंगें रवाना
मंत्री किरोडी मीणा ने देवली उनियारा की जनता से की है शांति बनाए रखने की अपील
ट्वीट के जरिए की शांति और धैर्य बनाने की अपील
टोंक जिला कलेक्टर,पुलिस महानिदेशक से फोन पर बात कर लिया स्थिति का फीडबैक
10:52 AM
जयपुर
गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम का बयान
देवली उनियारा कांड पर बोले जवाहर बेडम
प्रकरण की जांच कर कड़ी से कड़ी करवाई करेंगे
मामले में प्रशासनिक और पुलिस जांच की जाएगी
दोषियों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई करेगी
आरएएस अफसरों को किया आश्वस्त जांच करेंगे
अपराध करने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा
10:51 AM
जयपुर
DGP और एसीएस गृह पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करेंगे उच्च स्तरीय मंत्रणा
स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे चर्चा
देवली उनियारा घटना के बाद सीएम करेंगे अधिकारियाें से चर्चा
डीजीपी यूआर साहू, एसीएस होम आनंद कुमार को बुलाया
09:42 AM
Rajasthan live News: राजस्थान के टोंक में भारी हंगामा, भारी बवाल के इलाके में तनाव, नरेश मीणा के नजदीकियाें काे हिरासत में लिया.
Rajasthan live News: उनियारा में करीब 30-40 लोग हिरासत में. पुलिस नरेश मीणा की तलाश में लगातार जुटी. नरेश मीणा के नजदीकियों को हिरासत में लिया.
09:37 AM
Rajasthan live News: जयपुर
900 RAS अफसर पेनडाउन-नेट डाउन हड़ताल पर. प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने का मामला. RAS एसोसिएशन कर रही नरेश मीना की गिरफ्तारी की मांग. RAS एसोसिएशन ने किया राजकार्य बहिष्कार. नरेश मीणा की गिरफ्तारी तक रहेगी पेनडाउन और नेट डाउन हड़ताल. सुबह 10:00 बजे सचिवालय में RAS अधिकारी होंगे एकत्र. आज सभी RAS अधिकारी जिला और संभाग स्तर पर देंगे ज्ञापन. कल RAS कार्यकारिणी करने की बुलाई जाएगी बैठक. RAS एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने दी जानकारी. गिरफ्तारी की मांग को लेकर RAS एसो.के समर्थन में अलग अलग एसोसिएशन. IAS एसोसिएशन,राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ. राजस्थान पुलिस सेवा परिषद, तहसीलदार सेवा संघ. नगरपालिका सेवा प्रशासनिक सेवा परिषद भी आया समर्थन में. राजस्थान पटवार संघ, कानूनगो संघ ने भी दिया समर्थन. कहा-इस तरह के कृत्य से अधिकारियों का गिरता मनोबल.
09:11 AM
Rajasthan live News: जयपुर
उनियारा–समरावता गांव में बवाल का मामला. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल का बयान. ज़ी राजस्थान से बातचीत में एडीजी बंसल ने कहा-स्थिति नियंत्रण में है. आगजनी करने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है. 60 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है. एडीजी ने कहा-मुख्य आरोपी नरेश मीणा को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उसे पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है. उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है.
09:00 AM
Rajasthan live News: राजस्थान विश्वविद्यालय से खबर. रिसर्च प्रोजेक्ट ने नाम वित्तीय गड़बड़ियों का मामला आया सामने, विश्वविद्यालय की ऑडिट जांच में हुआ खुलासा, कांफ्रेंस में 100 शॉल और साड़ियां बांटी तो मामला आया सामने, 15 लाख का पेमेंट गलत तरीके से उठाया, अब खटाई में पड़ा प्रोजेक्ट, अब विश्वविद्यालय और महारानी कॉलेज प्रिंसीपल आमने-सामने एक-दूसरे को ठहरा रहे जिम्मेदार.
08:26 AM
Rajasthan live News: Jaipur
900 RAS अफसर रहेंगे पेनडाउन-नेट डाउन हड़ताल पर. प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने का मामला, RAS एसोसिएशन कर रही नरेश मीना की गिरफ्तारी की मांग, RAS एसोसिएशन ने राजकार्य बहिष्कार का भी किया ऐलान.
08:16 AM
Rajasthan live News: केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज आएंगे मंडावा, होटल उद्घाटन समारोह के है मुख्य अतिथि, दोपहर 1 बजे गुलाब हवेली हेरीटेज होटल का करेंगे उद्घाटन. 151 वर्ष पुरानी हवेली में तैयार किया गया है होटल.
08:16 AM
Rajasthan live News: राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत करेंगे राजस्थान पवेलियन का उद्घाटन. अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर में राजस्थान पवेलियन का आज करेंगे उद्घाटन. राजस्थान की कला संस्कृति और परंपरागत हस्तशिल्प परिधान सहित राजस्थानी खानपान का राजस्थान पवेलियन में किया जाएगा प्रदर्शन.
08:15 AM
Rajasthan live News: चिकित्सा विभाग की प्री-समिट आज. सुबह 11 बजे स्वास्थ्य सेवा, फार्मा, मेडिकल डिवाइस सहित अन्य क्षेत्रों में होंगे एमओयू. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी रहेंगे मौजूद. सुबह 11 बजे से होटल आईटीसी राजपूताना में राइजिंग राजस्थान के तहत प्री समिट.
08:13 AM
Rajasthan live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जाएंगे श्रीगंगानगर. पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह के निधन पर जताएंगे संवेदना. गुरजंट सिंह के परिवार से मिलेंगे मुख्यमंत्री. दोपहर 12:30 बजे होंगे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना. शाम 4 बजे मुख्यमंत्री की जयपुर वापसी.
08:12 AM
Rajasthan live News: नरेश मीणा पर अब तक करीब दो दर्जन FIR, सात से ज्यादा में गिरफ्तारी बाकी. इनमें से 9 FIR तो पिछले डेढ़ साल की अवधि में. साल 2002 से शुरू हुआ नरेश का पुलिस रिकॉर्ड. 10 मामले राजकार्य में बाधा के. बलवा पैदा करने की स्थिति और सरकारी संपत्ति के नुकसान के भी कई मामले. सात से ज्यादा मामलों में अभी तक बाकी मीणा की गिरफ्तारी. करीब डेढ़ दर्जन मामले अभी कोर्ट में. ज्यादातर दर्ज मामले जयपुर और गृह नगर बारां के मोठपुर के. अब नया मामला टोंक जिले में भी हुआ दर्ज.
08:11 AM
Rajasthan live News: जयपुर
प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने के बाद बवाल. पुलिस और नरेश मीणा समर्थक हुए आमने-सामने. देवली- उनियारा के समरावता गांव की घटना. पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गले तो समर्थकों ने की पत्थरबाजी. वीडियो में नरेश मीना समर्थक पथरबाजी करते हुए आ रहे हैं नजर. वीडियो में नरेश मीणा को लोग घेरा बनाकर घर में ले जाते हुए नजर आ रहे. मकान के अंदर-बाहर से जमकर बरसाए जा रहे पत्थर.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.