Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम बदला नजर आ रहा है. पश्चिमी हिस्से में घना कोहरा छाने लगा है, जिसका सबसे ज्यादा असर बीकानेर जिले में देखने को मिल रहा है. जानें मौसम का ताजा अपडेट.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम बदला नजर आ रहा है. हालांकि अधिकतम और न्यूतनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है लेकिन राज्य के पश्चिमी हिस्से में घना कोहरा छाने लगा है, जिसका सबसे ज्यादा असर बीकानेर जिले में देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर के आखिरी हफ्ते तक राजस्थान में एक नया मौसम तंत्र बनने की संभावना है, जिसके बाद यहां सर्दी का असर बढ़ेगा. फिलहाल कई जिलों में तापमान से ऊपर दर्ज किया गया है.
पिछले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो राज्य में हिल स्टेशन माउंट आबू सबसे ठंडा रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया. वहीं, सीकर के फतेहपुर में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज हुआ. सिरोही में अधिकतम तापमान 33.6 और न्यूतनम तापमान 11.4 डिग्री रहा. बाड़मेर सबसे गर्म इलाका रहा, जहां का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज हुआ.
इसके अलावा जयपुर में अधिकतम तापमान 32.4 और न्यूनतम 18 डिग्री रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों में यहां न्यूनतम तापमान में लगभग 3 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है.
घने कोहरे की वजह से आज सुबह श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ मार्ग पर सड़क हादसा हो गया, जिससे लोक परिवहन बस, ट्रक तथा फॉर्च्यूनर गाड़ियों की भिड़ंत हो गई.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हुई हल्की बर्फबारी का प्रभाव अब बाकी राज्य में देखने को मिल रहा है. ऐसे में राजस्थान के रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट होने लगी है. मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, प्रदेश में 17 नवंबर से तापमान में और भी गिरावट होगी, जिससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में इस बार ठंड कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है.