चौरासी विधानसभा उपचुनाव: शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान, 10 कैंडिडेट का भाग्य EVM में कैद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2513942

चौरासी विधानसभा उपचुनाव: शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान, 10 कैंडिडेट का भाग्य EVM में कैद

Dungarpur News: चौरासी विधानसभा चुनावों को लेकर सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया. हालांकि कई मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक मतदाता कतारों में लगे रहे. ऐसे में मतदान केंद्र के गेट बंद करने के बाद भी मतदाताओं को वोट करवाया गया.

Dungarpur News - ZEE Rajasthan

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में चौरासी विधानसभा उपचुनाव के मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. चौरासी में 74.10 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, इसी के साथ 10 कैंडिडेट का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. शाम को मतदान टीमें डूंगरपुर के एसबीपी कॉलेज में पहुंचने लगी, जहां ईवीएम ओर वीवीपेट मशीनों को जमा करवाया गया. अब 23 नवंबर को मतगणना में विधायक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. 

चौरासी विधानसभा चुनावों को लेकर सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया. हालांकि कई मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक मतदाता कतारों में लगे रहे. ऐसे में मतदान केंद्र के गेट बंद करने के बाद भी मतदाताओं को वोट करवाया गया. वहीं, सभी मतदाताओं का वोट होने के बाद ईवीएम ओर वीवीपेट मशीनों को सील चिट कर दिया गया. इसके बाद मतदान दल डूंगरपुर एसबीपी कॉलेज संग्रहण केंद्र पर पहुंचने लगे. 

देर रात तक मतदान दल पहुंचने लगे. उसके बाद ईवीएम ओर वीवीपेट मशीनों को जमा करवाया गया. चौरासी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस, बीएपी समेत कुल 10 कैंडिडेट मैदान में है. जिनका भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है . मतगणना 23 नवंबर को एबीपी कॉलेज ने ही होगी. चौरासी में वर्ष 2023 विधानसभा चुनावों में 81.76 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि इस बार 74.10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. जो कि पिछले विधानसभा के मुकाबले 7.66 फीसदी कम है. 

मतदान को लेकर उत्साह, नाव में बैठकर मतदान करने पहुंचे मतदाता
डूंगरपुर जिले मे चौरासी विधानसभा उपचुनाव के तहत मतदान चल रहा है. मतदान को लेकर अलग अलग रंग देखने को मिल रहे है.  चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सलाखड़ी गांव में कडाना बेक वाटर क्षेत्र में टापू पर बसे मतदाता नाव में बैठकर बूथ पर मतदान करने पहुंचे और लोकतंत्र के महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाई.

डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र का सलाखड़ी गांव गुजरात के कडाणा बांध के बैक वाटर टापू पर स्थित है. जहां 129 वोटर्स है. टापू पर बसे गांव के लोगो का मतदान केंद्र बैक वाटर के किनारे पर है.  नाव में बैठकर मतदाता अपने मतदान केंद्र तक पहुंच रहे है. सलाखडी टापू के दूसरी तरफ गुजरात राज्य की सीमा लगती है. सलाखडी के साथ ही मेडिटेंबा भी टापू पर है. ये लोग नाव में बैठकर पानी के रास्ते किनारे पर ही स्थित सलाखड़ी गांव के सरकारी स्कूल मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं.  

Trending news